प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोई तो है जो पूरे सिस्टम को चुनौती देने पर लगा है। जिसका नतीजा है कि सख्ती के बावजूद बुधवार को संगम एरिया में पार्किंग की अवैध पर्ची कट गई। जबकि सोमवार को हुई मारपीट की घटना के बाद से पुलिस और कैण्टोमेंट बोर्ड दोनों सख्ती बनाए हुए हैं। इसके बावजूद बुधवार को बाहर से आनी वाली कई बसों के ड्राइवरों के अवैध पर्ची काटकर वसूली कर ली गई। इसका पता तब चला जब बालाजी इंटरप्राइजेज की सीईओ ने खुद ड्राइवरों से बात की। सीईओ ने दारागंज पुलिस को अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ तहरीर भी दी है। साथ ही गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए समय मांगा है।

ये है मामला
सोमवार सुबह आगरा से आए तीर्थ यात्रियों की बस को रोका गया। विवाद पार्किंग पर्ची को लेकर हुआ। पार्किंग की पर्ची काटने वालों ने ड्राइवर और तीर्थ यात्रियों को जमकर पीटा। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो पुलिस और कैण्टोमेंट बोर्ड हरकत में आ गए।

पुणे की कंपनी को मिला है टेंडर
कैण्टोमेंट बोर्ड ने पुणे की कंपनी बालाजी इंटरप्राइजेज को संगम एरिया में पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए टेंडर जारी किया है। यह टेंडर एक अप्रैल से शुरू है। कंपनी को यह टेंडर 57 लाख रुपये में मिला है। टेंडर 12 महीने के लिए दिया गया है। जिसमें आने वाले महाकुंभ का समय छोड़कर कंपनी 12 महीना पार्किंग शुल्क वसूल करेगी।

कैण्टोमेंट बोर्ड ने कंपनी को बुलाया
सोमवार को हुई घटना के बाद कैण्टोमेंट बोर्ड के सीईओ समीर इस्लाम ने बालाजी इंटरप्राइजेज को बुलाया। जिस पर कंपनी की सीईओ एम सुनीता प्रयागराज पहुंची। सीईओ एम सुनीता ने संगम एरिया का विजिट किया। वह जब संगम एरिया पहुंची तो देखा कि अवैध वसूली करने वालों ने पर्ची काट रखी है। इस पर सीईओ एम सुनीता ने अवैध पर्ची काटने वालों के शिकार हुए बस ड्राइवरों का वीडियो बनवाया। इसके बाद दारागंज थाने में तहरीर दी। दारागंज इंस्पेक्टर तुषार त्यागी ने सीईओ को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सुबह सुबह कट गई पर्ची
सीईओ सुनीता ने जब कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो पता चला कि कई बस ड्राइवर पर्ची होने की बात कर रहे हैं। जबकि वह पर्ची कंपनी की नहीं है। इस पर सीईओ ने वीडियो बनवाया। साथ ही अवैध पर्ची काटने वाले एक युवक की फोटो बस ड्राइवर को दिखाई गई। ड्राइवर ने युवक को पहचान दिया है। अवैध पर्ची काटने वाले की फोटो दारागंज पुलिस को दी गई है।

कंपनी के कर्मचारियों को मिली डे्रेस
बालाजी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ड्रेस दी है। अब कोई भी कर्मचारी बगैर ड्रेस के पार्किंग की पर्ची नहीं काटेगा। साथ ही कंपनी कर्मचारियों को आईकार्ड भी देगी। बुधवार को पर्ची काटने वाले कर्मचारी ड्रेस पहने रहे। साथ ही हैण्ड मशीन से ही पर्ची काटने का निर्देेश दिया। सीईओ के मुताबिक सभी कर्मचारियों को हैण्ड मशीन दी जाएगी। ताकि भीड़ बढऩे पर भी दिक्कत न हो।

लगेगा कैमरा, बनेगी पार्किंग
संगम एरिया में अभी पार्किंग का स्थान तय नहीं है। ऐसे में बांध से नीचे उतरने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। मगर कैण्टोमेंट बोर्ड ने बालाजी कंपनी को स्पष्ट कर दिया है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा कराया जाए। साथ ही पार्किंग के आसपास टिकट काटने वाले एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि किसी विवाद की स्थिति में वीडियो क्लीपिंग मिल सके। इस पर सीईओ ने पार्किंग जोन बनाने और सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आश्वासन दिया है।

तो प्रायोजित था झगड़ा
मारपीट की घटना सोमवार को हुई। घटना को बुधवार को तीन दिन बीत गए। इन तीन दिनों में यह धीरे धीरे साफ हो गया है कि मारपीट की घटना प्रयोजित थी ताकि बालाजी इंटरप्राइजेज को बदनाम किया जा सके। कंपनी की सीईओ एम सुनीता ने सवाल किया कि आखिर जिस कंपनी ने 57 लाख रुपये का टेंडर लगाया है वह दौ सौ रुपये के लिए झगड़ा क्यों करेगी। कंपनी के कर्मचारी को भी इस बात कर डर रहता ही है कि उसकी नौकरी चली जाएगी। पुलिस के पचड़े में फंसना पड़ेगा अलग से। कंपनी ने हर कर्मचारी को सख्त निर्देश दिया है कि संगम एरिया में आने वाले किसी भी वाहन चालक के साथ अभद्रता नहीं होनी चाहिए। सीईओ के इस तर्क को इस बात से भी बल मिलता है कि बुधवार को अवैध पर्ची कट गई। इसके अलावा कंपनी को परेशान करने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए हैं।

वीडियो पर उठाया सवाल
एम सुनीता ने घटना के वायरल वीडियो पर सवाल उठाया। कहा कि वीडियो में गुंडई करने वाले लड़के साफ नजर आ रहे हैं। उनमें से कोई भी लड़का कंपनी का कर्मचारी नहीं है।

बालाजी इंटरप्राइजेज ने पार्किंग का टेंडर लिया है। टेंडर एक अप्रैल से शुरू है। कंपनी के कर्मचारी नियम कायदे से पार्किंग शुल्क ले रहे हैं। सोमवार को हुई घटना कंपनी के साथ साजिश है। कंपनी को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ दारागंज थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने सहयोग की बात कही है।
एम सुनीता
सीईओ, बालाजी इंटरप्राइजेज