इस कुंभ की वैसे तो हर बात निराली थी, लेकिन जो सबसे खास बात रही वह यह कि इस बार का कुंभ धर्म, अध्यात्म और आस्था से ऊपर रहा। बेटी बचाओ, सेव एन्वायरमेंट, सेव गंगा, वूमेन पावर जैसे सोशल इश्यूज को भी कुंभ में बेबाकी से रेज किया गया, क्योंकि यह बात हर कोई जानता था कि कुंभ से उठी आवाज पूरी दुनिया को सुनाई देगी। कुंभ नगरी की हर बात निराली  

कुंभ के इस वृहद आयोजन को सीखने, समझने के लिए दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रिसर्च विंग ने यहां पर अपना डेरा डाल रखा था। हर कोई अपने तरीके से कुंभ के इस विशाल आयोजन को समझने की कोशिश करता रहा। गंगा और यमुना जैसी पावन नदियों को बचाने की मुहिम में पॉलिटिकल लीडर्स से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां तक शामिल हुईं। कुंभ में इमरान हाशिमी, विवेक ओबराय, हुमा कुरैशी, एकता कपूर, शिल्पा शेट्टी सहित तीन दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों ने भी कुंभ में अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई। जिन स्टेट्स में इस तरह के आयोजन होते हैं, चाहे वह उत्तराखंड, एमपी हो या फिर उड़ीसा वह सभी यहां कुंभ का मैनेजमेंट सीखने के लिए पहुंचे थे. 

मकर संक्राति पर अद्भुत संगम
कुंभ की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शाही स्नान के साथ हुई। 80 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ और अखाड़ों के अद्भुत स्नान को कवर करने के लिए दुनियाभर के 200 से ज्यादा मीडिया हाउसेज पहुंची थीं। जो भी फस्र्ट टाइम कुंभ में पहुंचा, नागा साधुओं की अद्भुत रोमांच में खो गया। कुंभ की यह शुरुआत बेहद ही शानदार रही. 
 
मौनी अमावस्या पर रिकार्डतोड़ भीड़ 
कुंभ के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने कुंभ के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए करीब तीन करोड़ श्रद्धालु ने पुण्य की डुबकी लगाई। भीड़ का आलम यह था कि पूरा शहर जाम हो गया था, मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया था। भीड़ का प्रेशर ऐसा था कि अखाड़ों के लिए बनाए गए स्पेशल रास्तों को भी पब्लिक के लिए खोलना पड़ गया। पूरे शहर में चलने की छोडि़ए पांव रखने तक की जगह नहीं थी.

जंक्शन पर हुआ दुखद हादसा 
कुंभ का सबसे दुखद पक्ष जंक्शन पर हुआ हादसा रहा। मौनी अमावस्या पर जबरदस्त भीड़ और रेलवे के सिस्टम के फेल होने के चलते 36 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जंक्शन पर हुआ यह हादसा कुंभ की भव्यता को काला कर गया। हर छह साल में अर्धकुंभ और 12 कुंभ का आयोजन संगम तट पर होता है। लेकिन इस तरह का हादसा पिछले 50 सालों में कभी नहीं हुआ था। इस हादसे ने एडमिनिस्ट्रेशन की पूरी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. 

4-16 फरवरी को हुई ठ्ठशठ्ठ-ह्यह्लशश्च भीषण बारिश 
कुंभ के अंतिम शाही स्नान के बाद 16 व 17 फरवरी को हुई भीषण बारिश ने कुंभनगरी को तहस-नहस कर दिया। स्थिति यह हो गई कि कुंभ नगरी के ज्यादातर एरिया में पानी भर गया था। अरबों की लागत से बसाई गई नगरी जबरदस्त बारिश को बर्दाश्त नहीं कर पाई। भीषण बारिश और अव्यवस्था के बाद अखाड़ों ने कुंभ नगरी छोड़ दी। ज्यादातर साधु-संत के पंडाल व शिविर टूट गए। इंद्र के इस व्रजवाण के बाद कुंभ का रंग फीका होता चला गया।  

टूटा कल्पवास, छोडऩे को मजबूर हुए श्रद्धालु 
कुंभ के अतीत में यह पहला मौका रहा जब बेमौसम हुई बारिश ने कल्पवासियों को तोड़कर रख दिया। न चाहते हुए भी कल्पवासी कल्पवास बीच में छोडऩे को मजबूर हो गए। कल्पवासियों के शिविर में पानी भर गया था, उनका सबकुछ भीग गया था। बारिश के चलते कुंभ नगरी में अंधेरा छा गया था। ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा भी हो गया था, जिसके चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु अपना कल्पवास पूरा नहीं कर पाए. 

नित्यानंद स्वामी को मिली महामंडलेश्वर की पदवी 
सेक्स सीडी कांड में फंसे नित्यानंद स्वामी को कुंभ में महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। नित्यानंद को दी गई इस पदवी को लेकर संत समाज आक्रोशित हो गया। सेक्स सीडी कांड के चलते नित्यानंद स्वामी देशभर की निगाह में आ गए थे, ऐसे में जब उनको महामंडलेश्वर की पदवी दी गई तो मीडिया की सुर्खिया बन गए। हालांकि नित्यानंद स्वामी से लोगों ने इस इश्यू पर बात की लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

खुद को नहीं रोक पाया bollywood 
कुंभ में इस बार रिकार्ड बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस पहुंचे। कुंभ के अद्भुत रहस्य को समझने के लिए शिल्पा शेट्टी, प्रीति ंिजंटा, हेमा मालिनी, विवेक ओबराय, इमरान हाशमी, पूनम पांडेय, आशुतोष राणा, राजपाल यादव सहित बड़ी तादाद में बॉलीवुड की हस्तियां पहुंची। सिर्फ इतना ही देश भर के दिग्गज पॉलिटिकल लीडर भी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए संगम पहुंचे थे। इसके साथ ही बिजनेस वल्र्ड की हस्तियों ने भी कुंभ में डुबकी लगाई।   

कुंभ नगरी की हर बात निराली  

कुंभ के इस वृहद आयोजन को सीखने, समझने के लिए दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रिसर्च विंग ने यहां पर अपना डेरा डाल रखा था। हर कोई अपने तरीके से कुंभ के इस विशाल आयोजन को समझने की कोशिश करता रहा।

गंगा और यमुना जैसी पावन नदियों को बचाने की मुहिम में पॉलिटिकल लीडर्स से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां तक शामिल हुईं। कुंभ में इमरान हाशिमी, विवेक ओबराय, हुमा कुरैशी, एकता कपूर, शिल्पा शेट्टी सहित तीन दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों ने भी कुंभ में अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई।

जिन स्टेट्स में इस तरह के आयोजन होते हैं, चाहे वह उत्तराखंड, एमपी हो या फिर उड़ीसा वह सभी यहां कुंभ का मैनेजमेंट सीखने के लिए पहुंचे थे. 

मकर संक्राति पर अद्भुत संगम

कुंभ की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शाही स्नान के साथ हुई। 80 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ और अखाड़ों के अद्भुत स्नान को कवर करने के लिए दुनियाभर के 200 से ज्यादा मीडिया हाउसेज पहुंची थीं। जो भी फस्र्ट टाइम कुंभ में पहुंचा, नागा साधुओं की अद्भुत रोमांच में खो गया। कुंभ की यह शुरुआत बेहद ही शानदार रही. 

मौनी अमावस्या पर रिकार्ड तोड़ भीड़ 

कुंभ के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने कुंभ के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए करीब तीन करोड़ श्रद्धालु ने पुण्य की डुबकी लगाई। भीड़ का आलम यह था कि पूरा शहर जाम हो गया था, मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया था। भीड़ का प्रेशर ऐसा था कि अखाड़ों के लिए बनाए गए स्पेशल रास्तों को भी पब्लिक के लिए खोलना पड़ गया। पूरे शहर में चलने की छोडि़ए पांव रखने तक की जगह नहीं थी।

जंक्शन पर हुआ दुखद हादसा 

कुंभ का सबसे दुखद पक्ष जंक्शन पर हुआ हादसा रहा। मौनी अमावस्या पर जबरदस्त भीड़ और रेलवे के सिस्टम के फेल होने के चलते 36 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जंक्शन पर हुआ यह हादसा कुंभ की भव्यता को काला कर गया। हर छह साल में अर्धकुंभ और 12 कुंभ का आयोजन संगम तट पर होता है। लेकिन इस तरह का हादसा पिछले 50 सालों में कभी नहीं हुआ था। इस हादसे ने एडमिनिस्ट्रेशन की पूरी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. 

4-16 फरवरी को हुई भीषण बारिश 

कुंभ के अंतिम शाही स्नान के बाद 16 व 17 फरवरी को हुई भीषण बारिश ने कुंभनगरी को तहस-नहस कर दिया। स्थिति यह हो गई कि कुंभ नगरी के ज्यादातर एरिया में पानी भर गया था। अरबों की लागत से बसाई गई नगरी जबरदस्त बारिश को बर्दाश्त नहीं कर पाई। भीषण बारिश और अव्यवस्था के बाद अखाड़ों ने कुंभ नगरी छोड़ दी। ज्यादातर साधु-संत के पंडाल व शिविर टूट गए। इंद्र के इस व्रजवाण के बाद कुंभ का रंग फीका होता चला गया।  

टूटा कल्पवास, छोडऩे को मजबूर हुए श्रद्धालु 

कुंभ के अतीत में यह पहला मौका रहा जब बेमौसम हुई बारिश ने कल्पवासियों को तोड़कर रख दिया। न चाहते हुए भी कल्पवासी कल्पवास बीच में छोडऩे को मजबूर हो गए। कल्पवासियों के शिविर में पानी भर गया था, उनका सबकुछ भीग गया था। बारिश के चलते कुंभ नगरी में अंधेरा छा गया था। ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा भी हो गया था, जिसके चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु अपना कल्पवास पूरा नहीं कर पाए. 

नित्यानंद स्वामी को मिली महामंडलेश्वर की पदवी 

सेक्स सीडी कांड में फंसे नित्यानंद स्वामी को कुंभ में महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। नित्यानंद को दी गई इस पदवी को लेकर संत समाज आक्रोशित हो गया। सेक्स सीडी कांड के चलते नित्यानंद स्वामी देशभर की निगाह में आ गए थे, ऐसे में जब उनको महामंडलेश्वर की पदवी दी गई तो मीडिया की सुर्खिया बन गए। हालांकि नित्यानंद स्वामी से लोगों ने इस इश्यू पर बात की लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

खुद को नहीं रोक पाया Bollywood 

कुंभ में इस बार रिकार्ड बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस पहुंचे। कुंभ के अद्भुत रहस्य को समझने के लिए शिल्पा शेट्टी, प्रीति ंिजंटा, हेमा मालिनी, विवेक ओबराय, इमरान हाशमी, पूनम पांडेय, आशुतोष राणा, राजपाल यादव सहित बड़ी तादाद में बॉलीवुड की हस्तियां पहुंची।

सिर्फ इतना ही देश भर के दिग्गज पॉलिटिकल लीडर भी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए संगम पहुंचे थे। इसके साथ ही बिजनेस वल्र्ड की हस्तियों ने भी कुंभ में डुबकी लगाई।