-30 मई तक किया जा सकेगा आनलाइन व ऑफलाइन आवेदन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए सेशन (2014-15भ्) में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के आवेदन फार्म मंडे से बांटे जाएंगे।

वहीं पीजी के ऑनलाइन आवेदन आठ मई से ही शुरू हो चुका है। जिसमें अभी तक भ्00 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और करीब क्भ्0 फार्म जमा किए जा चुके हैं। वहीं ऑफलाइन फार्मो के वितरण की सभी तैयारियां प्रवेश भवन पर पूर्ण कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े चार बजे तक फार्म वितरित किए जाएंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट फ्0 मई रखी गई है। इसके एडमिट कार्ड क्0 जून से मिलेंगे। ख्फ्, ख्ब् एवं ख्भ् जून को प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा परिणाम जुलाई के लास्ट वीक तक घोषित हो जाएगा।

डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड

वहीं एमबीए एवं एमबीए पाठ्यक्रम के ऑनलाइन एडमिट कार्ड भी संडे से मिलने शुरू हो गए हैं। इसे एयू में एडमिशन की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। मालूम हो कि एमबीए में आवेदकों की संख्या 790 एवं एमबीएआरडी में क्ख्क् है। दोनों परीक्षाएं आगामी ख्ख् मई को होनी है।