प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शिया समुदाय ने बुधवार को ईद उल फित्र की नमाज अकीदत व ऐहतेराम के साथ अदा की गयी। इस्लामिक एतबार से माहे रमजान के रोजे मुकम्मल होने पर खुदा द्वारा अपने बन्दों को रहमत बरकत व मग़फिरत के दिन मुकम्मल करने ईद उल फित्र को बन्दों के लिए तोहफा करार देते हुए प्रयागराज की मुख्तलिफ शिया मस्जिदों में बन्दों ने बारगाहे इलाही में शुक्र का सजदा किया। बता दें कि शिया समुदाय की ओर से सोमवार की रात दो बजे के करीब चांद देखे जाने का ऐलान किया गया था और रात में वीडियो जारी करके आज ईद मनाने का आह्वान किया गया था। उधर, सुन्नी समाज की ओर से बुधवार की शाम चांद देखे जाने की पुष्टि की गयी। इस समाज के लोग गुरुवार को ईद मनाएंगे। सुन्नी समाज की तमाम मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करने का समय भी जारी कर दिया गया है।

बुजुर्गों के साथ बच्चे भी पहुंचे
सफेद कुर्ता पायजामा और सर पर टोपी लगा कर बच्चे बूढ़े और नौजवान पंक्तिबद्ध होकर मस्जिद पहुंचे और बा जमात नमाज अदा की। चक शिया जामा मस्जिद में इमाम ए जुमा वल जमात सैय्यद हसन रजा जैदी, मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार में इमाम ए जमात जव्वादुल हैदर रिजवी, मस्जिद बीबी खदीजा करैली में मौलाना सैय्यद रजी हैदर की कयादत मेंशिया समुदाय ने ईद उल फित्र की नमाज अदा की। मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहकर नमाज को सकुशल संपन्न कराने में मुस्तैद रहे। करैली, दरियाबाद, रानी मण्डी, दायरा शाह अजमल की मस्जिद ए नूर, करैली वीआईपी कालोनी की जमीयतुल अब्बास सहित अन्य शिया समुदाय की मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मौलाना जवादुल हैदर रिजवी ने खुतबा पढ़ा तो मस्जिद काजी के मुतवल्ली शाहरुख काजी ने सभी नमाजियों का इत्र लगाकर इस्तेकबाल करके रुमाल भेंट किया।

फिलीस्तीन के हक में मांगी गई दुआ
इजराईल द्वारा बेगुनाह फिलीस्तीन के रिहाईशी इलाकों इबादतगाहों स्कूल कालेज व अस्पतालों में कि जा रही बमबारी और बेगुनाह फिलीस्तीनी मुसलमानों की शहादत पर ईद की नमाज के बाद जहां गुस्से व गम का इजहार किया गया वहीं बेगुनाहों की मौत पर मगफिरत की दूआ भी मांगी गई। यूनाईटेड नेशन से फिलीस्तीन के बचे लोगों के लिए खाना पानी दवाई के साथ शान्ति स्थापित करने में आगे आने का आहृवान भी किया गया। मौलाना जवादुल हैदर रिजवी की कयादत में हाथ फैलाकर बारगाहे इलाही में फिलीस्तीनी मुस्लिमों के हक में दुआ तो इजराईल के नेस्तो नाबूद की बद्दुआ भी की गई।

हर बालिग पर फित्रा अदा करना वाजिब है। एक माह में खाए जाने वाले गेंहू, चावल या आंटा के तीन किलो के हिसाब से नमाज से पहले फित्रा निकालना चाहिये ताकि हमसे कमतर भी ईद मना सके। अपनी ख्वाहिशात को बालातर कर जरुरतमन्दों की इमदाद करो ताकि हमारे और गरीब ग़ुरबा के बीच फर्क न रहने पाए और वह भी ईद उल फित्र अच्छे से मना सके।
मौलाना जवादुल हैदर

बच्चों को मिले ईद के तोहफे
मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार में नमाज व ख़ुत्बे के बाद मस्जिद के मुतवल्ली शाहरुख काजी द्वारा इमाम ए जमात मौलाना जवादुल हैदर रिजवी, मोअज्जिन अमजद हुसैन पप्पू, इमरान समेत पांच लोगों को सम्मानित किया गया। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार शाहरुख काजी की ओर से मस्जिद में नमाज अदा करने आए सभी नमाजियों को इत्र लगाकर व एक एक रुमाल भी भेंट किया गया। मस्जिदे नूर दायरा शाह अजमल में इन्तेजामिया कमेटी की ओर से एक माह तक रमजान के दौरान छोटे बच्चों में नमाज रोजा और दीनी सवालात के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया।

सेवईयों का लुत्फ उठाया
ईद हो और सेंवई की बात न हो यह संभव नहीं है। मशीनों से मैदे की बनी सादी सेंवई में मेवे चीनी की चाशनी और दूध खोवा का सही तालमेल ही उसे लजीज बनाता है। सादी दूध वाली सेंवई के अलावा केमामी, शीरब्रंज, ईरानी, मुगली, अफगानी, मुम्बई की मशहूर शीरकोरमा आदि प्रकार की सेंवई का लुत्फ उठाने को लोग दिन भर एक दूसरे के घर आते जाते रहे।


सुन्नी समाज की विभिन्न मस्जिदों में नमाज ए ईद उल फितर का समय
ईदगाह प्रात: 9 बजे
शाही मस्जिद मीरापुर प्रात: 7:30 बजे
चौक जामा मस्जिद प्रात: 8:30बजे
खानकाह दायरा शाह अजमल प्रात: 10:30 बजे
शाह वसी उल्ला रौशन बाग़ प्रात: 9:30 बजे
शाही मस्जिद बहादुरगंज प्रात: 8:00 बजे
मक्का मस्जिद करैली प्रात: 8:00 बजे
वसीहाबाद मस्जिद प्रात: प्रात: 8:00बजे
अब्दुल्ला मस्जिद रेलवे स्टेशन प्रात: 8:00 बजे
ज़मीर मस्जिद करैली प्रात: 8:00 बजे
गौस मस्जिद साठ फिट रोड करैली प्रात: 9:30 बजे
अबु बकर मस्जिद करैली प्रात: 6:30 बजे
मस्जिद मज़लूम शाह जानसैनगंज प्रात: 7:30 बजे
मस्जिद मदीना जानसैनगंज प्रात: प्रात: 7:30 बजे
बड़ा ताजिया मस्जिद प्रात: 7:45 बजे
शाही मस्जिद दारागंज प्रात: 8:00 बजे
मस्जिद ए तलहा चकिया प्रात: 7:30 बजे
मुन्ना मस्जिद करैली प्रात: प्रात: 9:00 बजे
शाही मस्जिद मीरापुर प्रात: 7:00 बजे
मस्जिद अल फात्मा प्रात: 7:20 बजे
मस्जिद वज़ीर हसन करैली प्रात: 8:00 बजे
चक शिया जामा मस्जिद प्रात: 10:00 बजे
शिया जामा मस्जिद प्रीतमनगर प्रात: 9:00 बजे
मुसल्ला ए ज़ीशान करैला बाग़ प्रात: 9:00 बजे
मस्जिद अमजदिया चक प्रात: 10:30 बजे
मस्जिद इमाम ए सज्जाद दरियाबाद प्रात: 8:30 बजे
मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार प्रात: 9:00बजे
इबादत खाना अल खिजऱा प्रात: 9 बजे
मस्जिद मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा प्रात: 8 बजे
मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल प्रात: 9:30 बजे
अरब अली खां दरियाबाद प्रात: 10 बजे
क़दम रसूल दरियाबाद प्रात: 11 बजे
मस्जिद मौला अली दरियाबाद क़ब्रिस्तान प्रात: 10:30 बजे
मस्जिद गुद्दा खां दरियाबाद 8:45 बजे
मस्जिद इमाम रज़ा दरियाबाद प्रात: 8:30 बजे
मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद प्रात: 9 बजे
मस्जिद तहसीलदार दरियाबाद प्रात: 9:30 बजे
मस्जिद चिराग़ अली दरियाबाद पीपल चौराहा प्रात: 7:30 बजे बांध वाली मस्जिद चाचर नाला दरिया बाद प्रात: 9:30 बजे
दरगाह इमाम हुसैन दरियाबाद क़ब्रिस्तान प्रात: 10:30 बजे
सैय्यद वाड़ा मस्जिद रसूलपुर प्रात: 9:15 बजे
बैतुससलात करैली प्रात: 9:00 बजे जमीयतुल अब्बास वी आई पी कालोनी करैली में प्रात: 9: बजे
मदीना मस्जिद जॉनसेनगंज 8:00 बजे
हाजरा मस्जिद कसारी मसारी रोड चाकिया 7:30 बजे