प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फ्लाइट संचालन को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद कर दिये जाने को लेकर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की चेयरमैन सांसद केशरी देवी पटेल का तेवर गरम रहा। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की मिटिंग में उन्होंने विमानन कंपनियों के संचालकों के सामने सीधे कह दिया कि आप लोग तीन साल जब तक उड़ान योजना की सब्सिडी मिलती है तब तक तो उड़ान चलाते हैं। सब्सिडी खत्म होते ही अचानक संचालन क्यों बंद कर देते हैं। दस पर उन्होंने जवाब मांगा तो विमानन कंपनी के प्रतिनिधि सन्नाटे में आ गये। उनके पास सिर्फ सफाई देकर इस सवाल से पिंड छुड़ाने के अलावा कुछ नहीं था। मिटिंग में सबसे महत्वपूर्ण पक्ष था कि इंदौर व कोलकाता की बंद उड़ान को फिर से शुरू करने पर सहमति बन गई। इसके पुन: संचालन के लिए विमानन कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को संस्तुति के साथ प्रस्ताव व मीङ्क्षटग प्वाइंट््स भेजने का फैसला लिया गया।

डोमेस्टिक कनेक्टिविटी पर फोकस
मिटिंग में आकासा एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि कंपनी का फोकस घरेलू उड़ान कनेक्टिविटी पर है। कंपनी प्रयागराज से दिल्ली और मुंबई के लिए प्रथम चरण में फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। इंडिगो और एलाइंस एयर ने विमानों की संख्या बढ़ाने का भरोसा दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भरोसा दिया कि जल्द ही सुविधा शुरू की जायेगी। शुक्रवार को यह मिटिंग सर्किट हाऊस में आयोजित की गयी। इसका शुभारंभ चेयरमैन केशरी देवी पटेल के साथ सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मिटिंग में प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तार व उड़ानों को लेकर विस्तृत योजना का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन हुआ। नौ शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। इसमें चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, पटना, नागपुर व अयोध्या का नाम शामिल है। मिटिंग के अंत में प्रयागराज एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर पांडेय ने आभार व्यक्त किया।

पीडब्ल्यूडी की कुर्सी खाली
मिटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है। इस पर बात चल ही रही थी कि फ्लाईओवर से संबंधित कार्यों का स्टेटस जानने की बारी आयी। जवाब पीडब्लूडी के अफसरों को देना था। सांसद ने सवाल पूछा तो जवाब देने के लिए कोई मौजूद ही नहीं था। पीडब्लूडी के अफसर के लिए लगायी गयी चेयर खाली दिख गयी। इस पर सांसद की त्योरियां चढ़ गयीं। उन्होंने तत्काल विभागीय अफसर को तलब कर लिया। मिटिंग से सीधे फोन पहुंचा और सांसद के रिएक्शन की जानकारी दी गयी तो दौड़ते-भागते अधिशासी अभियंता वीके राय मिटिंग में पहुंचे। पसीना पोछते हुए अपनी सीट पर बैठे और सफाई देते हुए कहा कि हमें तो मिटिंग की जानकारी ही नहीं थी। सांसद ने नए टर्मिनल भवन के कार्य में सुस्ती पर भी फटकार लगाई कहा कि आपका कार्य संतोषजनक नहीं। अगली बैठक से पहले सुधार दिखना चाहिए। मिटिंग में एयरफोर्स के ऑफिसर्स के न पहुंचने पर भी सांसद ने कड़ी नाराजगी जतायी। एयरपोर्ट के डायरेक्टर को निर्देश दिया कि वह सेना के वरिष्ठ अफसरों से इसकी लिखित शिकायत करें।

पांडे जी ङ्क्षहदी में समझाइये
समिति के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर सुविधा और व्यवस्था पर नाराजगी जगायी। यह डायरेक्टर आरआर पांडेय को नागवार गुजरा तो उन्होंने एयरपोर्ट की सुविधाओं और उसकी रेटिंग तक की जानकारी दे डाली। करीब दो मिनट तक वे अपनी पूरी बात अंग्रेजी में रखते जा रहे थे। इस पर सांसद ने उन्हें टोक दिया। कहा कि, पांडेय जी आप हिंदी में बताइये ताकि सबको समझ में आ जाए।

मिटिंग में इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
नागपुर और चेन्नई के लिए प्रयागराज से डायरेक्ट फ्लाइट संचालन
दिल्ली से प्रयागराज के लिए सुबह आठ बजे एलाइंस एयर की फ्लाइट फिर से शुरू हो
पिक एंड ड्राप की टाइमिंग आठ मिनट की जाए और पार्किंग रेट का बोर्ड लगाया जाय
एयरपोर्ट पर संगम के साथ प्रयागराज के सभी धार्मिक, दर्शनीय स्थलों की बड़ी तस्वीर लगायी जाय
एयरपोर्ट प्रिमाइस से ही प्री पेड टैक्सी बूथ की सुविधा दी जाय
एयरपोर्ट से सिटी को कनेक्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो
दो नियमित एंबुलेंस एयरपोर्ट पर मौजूद रखी जाएं
एयरपोर्ट विस्तार के लिए 31 एकड़ जमीन का अधिग्रहण व सीमांकन
पोर्टिको के बाहर पैसेंजर्स के बैठने के लिए एक्स्ट्रा चेयर की व्यवस्था
प्रीपेड टैक्सी बूथ, नाइट लैंङ्क्षडग, कृषि उड़ान योजना का शुभारंभ
हर दिन नगर निगम की कूड़ा गाड़ी एयरपोर्ट जाकर कूड़ा उठाए