-दूसरे बैंक का एटीएम एक्टिव करने के बहाने जानना चाहा एटीएम कोड

-अकाउंट होल्डर को कुछ गिनती देकर बातचीत में जान लिया पिनकोड

BAREILLY: एटीएम पिन नंबर जानकर ठगी के नए-नए तरीके ठग यूज कर रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम एक्टिव करने के बहाने जोड़-घटाने की टेक्निक से कैनरा बैंक का पिनकोड जानकर 1 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला बारादरी थाना क्षेत्र के रेजीडेंसी गार्डन का है। ठगी की शिकार हुई महिला ने 10-12 दिन पहले ही पंजाब एंड सिंध बैंक में अकाउंट ओपन कराया था। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दूसरी बार फोन आने पर हुआ शक

नेहा बहल रेजीडेंसी गार्डन में रहती हैं। नेहा के अनुसार उन्होंने 10-12 दिन पहले पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच में 10-12 दिन पहले अकाउंट ओपन कराया था। 23 जुलाई को उन्हें एटीएम कार्ड मिल गया। 31 जुलाई को उन्हें फोन आया । फोन करने वाले ने उन्हें पंजाब एंड सिंध बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका एटीएम एक्टिव नहीं हुआ है। एटीएम एक्टिव कराने के लिए उन्हें अपना कैनरा बैंक का एटीएम पिन कोड देना होगा। इस पर उन्होंने पिनकोड देने से इनकार कर दिया। फिर फोन करने वाले ने उनसे कहा कि वह उन्हें कुछ फीगर दे रहा है। इस फीगर से दूसरे नंबर घटा कर दें और यदि पिन कोड न आए तो वह यह नंबर उन्हें बता दें। जिसके बाद उन्होंने घटाए हुए अंक बता दिए। 1 अगस्त को उनके पास दोबारा फोन आया जिस पर उन्हें शक हुआ। वह तुरंत ब्रांच गई और अकाउंट चेक किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से एटीएम के जरिए 1 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।