गोरखपुर (ब्यूरो).बिजली निगम के शहरी व ग्रामीण मंडलों में विभिन्न कार्यदायी फर्मो के माध्यम से बिजली घरों व शिकायत केंद्रों पर संविदा कर्मचारियों को रखा गया है। कुछ माह पहले तक संविदा कर्मचारियों को तीन से चार माह बाद एक से दो महीने का पारिश्रमिक भुगतान होता था। इसकी शिकायत बार-बार मिलने पर पावर कारपोरेशन ने नई व्यवस्था बनाई। कारपोरेशन ने ईआरपी पोर्टल से भुगतान की व्यवस्था बनाने के साथ ही समय भी निर्धारित कर दिया है। पूर्वांचल निगम के निदेशक कार्मिक एसके बघेल ने अपने पत्र में कहा है कि संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान में लापरवाही करने वाले अभियंताओं व कार्यदायी फर्मो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संविदा कर्मचारियों को निर्धारित समय पर पारिश्रमिक भुगतान करने की कवायद चल रही है। अगले महीने से इसमें पर्याप्त सुधार दिखेगा। इसके लिए सभी जोन के अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसमें लापरवाही करने वाली फर्मो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

- एसके बघेल, निदेशक कार्मिक पूर्वांचल वितरण निगम वाराणसी