गोरखपुर (ब्यूरो)।कोरोना वैक्सीन के लिए लोग जिला अस्पताल के कोविड सेंटर पर पहुंच रहे हैं। जहां ताला लटका है। साथ ही दीवार पर चस्पा है कि 'कोविड वैक्सीन खत्म होने से सेंटर बंद हैं।

जिला अस्पताल समेत कई जगहों पर कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे, जहां पर लोगों को पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज लगाई जाती थी, लेकिन पिछले कई महीनों से वैक्सीन लगाने का कार्य बंद है। सरकारी वैक्सीनेशन तो छोडि़ए, प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोविड वैक्सीन नहीं लग पा रही है। इसलिए सिटी के बाहर जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वह वैक्सीन के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मायूसी हाथ लग रही है। प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों का कहना है कि वह सीधे कंपनी से वैक्सीन मंगवाते हैं, लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाले भारत सीरम और कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक फिलहाल वैक्सीन नहीं बना रही है।

अब तक मिले 8 कोरोना संक्रमित

- 28 मार्च 2023 को जेल में बंदियों की जांच में मिले दो युवक संक्रमित, कुल 64 बंदियों की कोरोना जांच कराई गई थी।

- 2 अप्रैल 2023 एम्स में नर्सिंग छात्रा संक्रमित मिली।

- 6 अप्रैल 2023 भटहट में दो लोग कोरोना संक्रमित और शुक्रवार को एक संक्रमित मिला। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है।

फैक्ट फीगर

- अब तक लगीं फस्र्ट डोज-40,90,004

- अब तक लगीं सेकेंड डोज-39,25,890

- अब तक प्रिकॉशन डोज-10,72,742

- अब तक महिलाओं को लगी वैक्सीन-40,64,544

- अब तक पुरुषों को लगी वैक्सीन-39,47,095

किस उम्र को कितना टीका

12-14 वर्ष तक-3,27,816

15-17 वर्ष तक-6,01,261

18-44 वर्ष तक-48,29,226

45-60 वर्ष तक-14,40,566

60 वर्ष से ऊपर -10,35,108

वैक्सीन लगवाने के लिए कोविड सेंटर पर पहुंचा था, लेकिन मेन गेट पर ताला लगा था। हेल्थ कर्मी से पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले कई महीने से वैक्सीन नहीं है।

अमित कुमार गुप्ता, रुस्तमपुर

कोरोना संक्रमण बढ़ गया है। इसलिए डर लग रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचा, लेकिन वैक्सीन नहीं लग पाई।

अजय कुमार, रूस्तमपुर

कोरोना वैक्सीन की सप्लाई इस समय नहीं हो रही है। पिछली बार हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से प्राइवेट हॉस्पिटल को वैक्सीन लगाने का जिम्मा दिया गया था। दो से तीन माह तक ही वैक्सीन लगवाई गई। इसके बाद विभाग ने मना कर दिया। वैक्सीन एक्सपायर न हो। इसके लिए विभाग को वापस कर दिया गया। उसके बाद से भारत सीरम ने कोई वैक्सीन तैयार नहीं की है। इसलिए वैक्सीन नहीं आ रही है।

डॉ। एपी गुप्ता, अध्यक्ष आईएमए

शहर में कोरोनारोधी वैक्सीन खत्म है। कोरोना के केस बढऩे के बाद वैक्सीन की लगातार डिमांड की जा रही है, राज्य मुख्यालय के कोल्ड चेन में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। दिल्ली से भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर