गोरखपुर (ब्यूरो)। मोबाइल चार्ज करने से लेकर ग्रामीण रोजमर्रा के काम-काज निपटाने में काफी दिक्कत झेल रहे है। थाना परिसर व सीएचसी परिसर भी अन्धेरे में डूबा है। आलम यह है कि इन संस्थानों में ऑनलाइन काम-काज पूरी तरह ठप है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अवर अभियंता का कहना है कि उपकरणों की डिमांड भेजी है। स्टोर से उपकरण जारी हो रहा है। ग्रामीणों को आगामी 10 दिन बाद ही बिजली सप्लाई मिल सकेगी।

वितरण सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त

बिजली निगम के मुताबिक 4 फरवरी को आए चक्रवाती तूफान ने बिजली घर से जुड़े गांवों में बिजली वितरण सिस्टम के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। हाईटेंशन लाइन व एलटी लाइन के करीब 500 खंभे, 5 किलोमीटर तार व दर्जनो ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। काफी मशक्कत के बाद विधनापार बिजली घर के चार फीडर में से एक फीडर क्षेत्र में सप्लाई बहाल हो सकी है। इससे जुड़े करीब 16 गांवों में मंगलवार की शाम सप्लाई बहाल की जा सकी। जो उपकरण बिजली घर पर मौजूद थे। उनके माध्यम से एक फीडर को चालू कर दिया गया। उपकरणों की डिमांड खंडीय कार्यालय से एसई को भेजी गई है। उनकी स्वीकृति के बाद स्टोर से उपकरण मिलने के बाद सप्ताहभर में प्रभावित गांवों में बिजली सप्लाई चालू होने की संभावना है।

दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित

विश्व बैंक व कुरी बाजार फीडर पर अभी काम चल रहा है। हॉस्पिटल, थाना परिसर व दूरसंचार, टावर व बैंक शाखा समेत अन्य संस्थानों की बिजली सप्लाई अभी तक प्रभावित है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण हमरी दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई। बिजली नहीं मिलने से घरों में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण बंद हो गए है। बिजली निगम के कर्मचारी व अभियंता यह भी नहीं बता रहे कि कबतक बिजली सप्लाई बहाल हो सकेगी। बारिश व तूफान ने हमारी फसल बर्बाद करने के साथ ही बिजली वितरण सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। हम सभी पर हरतरफ से मार पड़ी है।

मांगा 500 खंभा व 5 किमी तार

क्षेत्र के अवर अभियंता ई। केसी गुप्ता ने बताया कि चक्रवाती तूफान से एचटी व एल्टी लाइन के करीब 500 खंभे, 5 किमी तार व दर्जनों ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए है। इस्टीमेंट बनाकर खंडीय कार्यालय को भेजकर उपकरण मुहैया कराने की मांग की है। इस्टीमेट वहां से एसई कार्यालय को भेजा गया है। स्वीकृति के बाद सेंट्रल स्टोर से उपकरण मिलने के सप्ताहभर बाद ही प्रभावित गांवों व क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल हो सकेगी। बिजली घर पर उपलब्ध उपकरण के माध्यम से कुछ गांवों की बिजली सप्लाई दुरुस्त की गई। कार्य चल रहा है एक-एक गांव को बहाल करते हुए लाइन आगे की तरफ बढ़ाई जा रही है।

इन गांवों में ग्रामीण क्षेल रहे बिजली संकट

बेलघाट, रसूलपुर, छितौनी, मकरहा, रापतपुर, गायघाट, बभनौली, राईपुर, मोकारिमपुर, एकौना, बेईली, जैती, डकही, धुरियाडिह, सोपाई, मड़हा, शिशवा बाबू, रामपुर, चपरहट, कूरी बाजार, बेलघाट थाना परिसर, सीएचसी, समेत अन्य गांव व संस्थान

चक्रवाती तूफान ने विधनापार बिजली घर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली वितरण नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। उपकरण मिल गए है। हमारी टीम काम कर रही है। उम्मीद है कि आगामी 10 दिनों में सभी प्रभावित गांवों में बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी। बिजली घर की 33 केवी लाइन ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। पहली प्राथमिकता तो उसे चालू करने की रही। बिजली घर चालू होने के बाद फीडरों को चालू करने का प्रयास चल रहा है।

- ई। रमेश चंद्रा, एसई, ग्रामीण वितरण मंडल सेकेंड