गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले दिन सोमवार को 10वीं के स्टूडेंट्स इंग्लिश लिट्रेचर का एग्जाम देंगे। स्टूडेंट्स को गाइडलाइन के अनुसार डेढ़ घंटे के एग्जाम में क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए 10 मिनट एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा।

जुलाई में होगा रिजल्ट जारी

काउंसिल के अनुसार अप्रैल में एग्जाम शुरू हो रहे हैं, जो जून में खत्म हो जाएंगे। वहीं जुलाई में कांउसिल एग्जाम का रिजल्ट भी जारी कर देगी। एग्जाम के साथ ही कॉपी चेक करने को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। गोरखपुर में 19 स्कूल हैं, जिनके होम सेंटर पर ही स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

ये है गाइडलाइन

1. स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन हॉल में पांच मिनट पहले पहुंचना होगा।

2. एग्जाम में गलत क्वेश्चन पेपर मिलने पर ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजर को स्टूडेंट को देनी होगी सूचना।

3. किसी भी सामान्य निर्देश पर ध्यान से ध्यान दें जो किसी पेपर के शीर्ष पर दिया जा सकता है।

4. आपको सलाह दी जाती है कि क्वेश्चन पेपर में लिखे सवालों की संख्या का ही आंसर दें।

5. मानक आंसर सीट के शीर्ष-पत्रक पर आपको अपने हस्ताक्षर रिक्त स्थान पर करने हैं। टॉप-शीट पर कहीं और न लिखें।

6. टॉप-शीट पर अपनी विशिष्ट आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या), रोल नंबर और सब्जेक्ट क्लियर लिखें। आंसर सीट पर केवल काले, नीले और बॉलपाइंट पेन का ही यूज करें।

7. आंसर सीट प्रत्येक शीट पर दोनों तरफ लिखें। दाएं और बाएं दोनों तरफ एक मार्जिन छोड़ दें।

8. प्रत्येक आंसर की शुरूआत बाएं हाथ हाशिए में स्पष्ठ रूप से क्वेश्चन नंबर की संख्या लिखें।

9. याद रखें कि लिखावट और वर्तनी को ध्यान में रखा जाएगा, आप फाउंटेन पेन या बॉल का उपयोग कर सकते हैं, एग्जाम में सिंपल कैलकुलेटर ही यूज करने की छूट है।

10. पेपर लिखने के लिए समय सारिणी में बताए गए समय के अलावा पढऩे के लिए 10 मिनट का समय दिया जाता है।

14. एग्जाम टाइम में लेट से आने पर स्टूडेंट्स को संतोषजनक आंसर देना होगा।

15.असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर, आधे घंटे से अधिक देरी से आने वाले किसी भी स्टूडेंट्स को पेपर नहीं दिया जाएगा।

फैक्ट फिगर

एग्जाम सेंटर- 19

स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे- 5000

दसवीं का एग्जाम स्टार्ट हो रहा - 25 अप्रैल

दसवीं का एग्जाम समाप्त होगा - 23 मई

बारहवीं का एग्जाम स्टार्ट हो रहा- 26

बारहवीं का एग्जाम समाप्त होगा- 13 जून