गोरखपुर (ब्यूरो)। नई लाइनें बिछाने जाने से बिजली सप्लाई में भी सुधार होगा। इससे शहर के करीब दो लाख से अधिक कंज्यूमर्स को फायदा मिलेगा। साथ ही पॉवरकट से उन्हें निजात मिलेगी और सप्लाई में भी किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।

फॉल्ट से जूझ रहे हैं लोग

महानगर में कई बिजली घर काफी दिनों से ओवरलोडिंग में चल रहे हैं। इसकी वजह से आए दिन लो वोल्ट ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या से इलाके के लोगों को जूझना पड़ता है। सीएम सिटी होने के चलते कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली सप्लाई मुहैया कराने की दिशा में बिजली निगम ने काम शुरू कर दिया है। अतिरिक्त बिजनेस प्लान के तहत नगरीय विद्युत वितरण खंड को करीब 1560 लाख रुपए मिल चुके हैं। इस बजट में बिजली घरों की क्षमता वृद्धि, नए बिजली घरों की स्थापना, एलटी लाइन पर स्थापित जर्जर एबीसी केबल व जर्जर तार को बदलने का कार्म किया जाएगा। बताया जा रहा है कि टेंडर हो चुका है। कामदायी संस्थान जल्द ही काम शुरू कर देगी।

शहर में होने वाले काम

काम काम की लागत लाख में

33 केवी इंडस्ट्रियल सबस्टेशन पर 33 केवी लाइन का निर्माण 456.00

पाम पैराडाइज सबस्टेशन से लोहिया सबसे तक 33 की लाइन 60.00

खोराबार सबस्टेशन से तारामंडल उपकेंद्र 33 केवी लाइन का निर्माण 750.00

बक्शीपुर सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि 50.00

इंडस्ट्रियल सबस्टेशन 5 एमवीए का अतिरिक्त परिवर्तक 94.00

इंडस्ट्रियल सबस्टेशन से 11 केवी पोषक का निर्माण 150.00

नोट-कुल बजट 1560 लाख रुपए होंगे खर्च

अतिरिक्त बिजनेस प्लान के तहत 1560 लाख रुपए मिले है। इस बजट में शहर में बिजली सुधार का काम होना है। एलटी लाइन पर स्थापित जर्जर एबीसी केबल ओर जर्जर तारों को बदलने का काम, खराब अंडरग्राउंड केबल बदलने का काम , बिजली घरों की क्षमता वृद्धि, नए बिजली घरों की स्थापना का काम होगा। टेंडर फाइनल हो गया है। कामदायी संस्था जल्द ही काम शुरू कर देगी।

- ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर