गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां वॉटर कूलर और आरओ मशीन नहीं होने की वजह से मजबूरन कैंडिडेट्स को बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। जबकि यहां पर एक भी इंडिया मार्का हैंडपंप भी नहीं लगा है। कई बार शिकायत के बावजूद स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं। जबकि आरटीओ पेयजल व्यवस्था का सिर्फ दावा कर रहा है।

खरीदना पड़ रहा है पानी

महानगर के चरगांवा स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) में कैंडिडेट आयुष्मान पांडेय, गौरव पांडेय, सतीश कुमार मिश्रा, नीलम, उपेंद्र सिंह, सुनील शर्मा सत्यशील राय का कहना है कि शहर के एक छोर में डीटीआई स्थापित है। डेली 150 से 200 कैंडिडेट ड्राइविंग लाइसेंस और रिन्युअल आदि कार्य के लिए के लिए पहुंचते हैं। कैंडिडेट्स को शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर कूलर और आरओ की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन यहां पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से कैंडिडेट्स को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। प्यास बुझाने के लिए उन्हें बाहर के दुकानों से 20 रुपए प्रति बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। जबकि वॉटर कूलर और आरओ मशीन के लिए डीटीआई की तरफ से कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन जिम्मेदार अफसर इस ओर तनीक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वॉटर कूलर और आरओ मशीन के लिए आला अफसरों को अवगत कराया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही मशीन लगा दी जाएगी।

- राघव कुशवाहा, आरआई आरटीओ