गोरखपुर (ब्यूरो)। महानगर के 70 वार्डो में ई-वेस्ट के लिए के लिए नगर निगम संजीदा है। कंपनी से करार के बाद कंपनी के कर्मचारी वार्डों में घूमकर लोगों से मिलेंगे और उनसे ई-वेस्ट एसी, लैपटॉप, रेफ्रिजिरेटर, वॉशिंग मशीन, टीवी, एलसीडी, प्लाज्मा, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन, फीचर फोन, माइक्रोवेव आदि की जानकारी लेंगे। वह लोगों को ई-वेस्ट बेचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही कबाडिय़ों से ज्यादा रेट देने की भी जानकारी देंगे।

ऐसे हो सकेगा पेमेंट

इक्विपमेंट रेट

एसी 1200-1600

लैपटॉप 800

रेफ्रिजरेटर 550-800

वॉशिंग मशीन 300-500

टीवी 40-250

एलसीडी, प्लाज्मा आदि 400

डेस्कटॉप 650

स्मार्टफोन 100

फीचर फोन 40

माइक्रोवेव 150

गीजर 15 रुपए प्रति किलो

फैक्स मशीन 10 रुपए प्रति किलो

स्टेबिलाइजर 30 रुपए प्रति किलो

यूपीएस 30 रुपए प्रति किलो

माउस, की-बोर्ड 10 रुपए प्रति किलो

टेप, रेडियो, स्पीकर 10 रुपए प्रति किलो

वीसीआर, डीवीडी 10 रुपए प्रति किलो

क्या होता है ई-वेस्ट

टीवी, एलईडी, स्पीकर, वीसीआर, स्मार्टफोन, लैंडलाइन, वैक्यूम क्लीनर, वॉटर प्यूरीफायर, इंडक्शन स्टोव, सीपीयू, हार्ड डिक्स, लैन कार्ड, सीआरटी, कीबोर्ड, इलेक्ट्रिक कैटल, हेयर ड्रायर आदि।

इनसे होता अधिक खतरा

लेड: इसमें न्यूरोटॉक्सीन होता है। इससे किडनी व रिप्रोडक्टिव सिस्टम इफेक्ट होने से बच्चों की बुद्धि का विकास प्रभावित होता है। वे गुस्से वाले, चिड़चिड़े होते हैं।

क्रोमियम: इससे लीवर, किडनी डैमेज होने के साथ-साथ अस्थमा व लम्स कैंसर होने का खतरा रहता है।

मर्करी: सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। किडनी के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर करता है। यह स्टील, बैट्री, स्विच, एलसीडी में पाया जााता है।

महानगर में हर महीने भारी मात्रा में ई-वेस्ट निकलता है। इसे देखते हुए अगले महीने नोएडा की कंपनी ने करार किया जाएगा।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त गोरखपुर