- सोमवार को विभिन्न इलाकों में हुई घटनाएं, छह लोग हुए घायल

झंगहा एरिया के मोतीराम अड्डा की घटना, गांव के युवक को लेकर जा रहे थे रेलवे स्टेशन

-चिलुआताल थाना क्षेत्र के सिक्टौर में बस ने दो को कुचला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

GORAKHPUR: जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। चिलुआताल एरिया के मानीराम में एक्सीडेंट से गुस्साए लोगों ने मोहरीपुर बाजार में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उधर झंगहा एरिया के मोतीराम अड्डा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। दोनों अपने गांव के एक युवक को लेकर बाइक से गोरखपुर आ रहे थे।

कमाने जा रहे थे युवक

चौरीचौरा एरिया के मिरजवा निवासी प्रह्लाद का बेटा बिट्टू और विनोद का बेटा टुनटुन सूरत में रहकर कमाते हैं। सोमवार को दोनों की ट्रेन थी। ट्रेन पकड़ने के लिए दोनों ने गांव के गुड्डू से मदद मांगी। दोपहर करीब एक बजे बाइक से दोनों को लेकर गुड्डू गोरखपुर आ रहा था। झंगहा के गहिरा बिजली सब स्टेशन के सामने गोरखपुर देवरिया जा रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। एक्सीडेंट में गुड्डू और बिट्टू की मौत हो गई। टुनटुन घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। गुड्डू की मां विद्यावती की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। ट्रक को कब्जे में लेकर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ड्राइवर और मालिक का पता लगा रही है।

XXXXXXXXXXXXXXXXXX

अनियंत्रित बस का कहर

वहीं चिलुआताल थाना क्षेत्र के सिक्टौर- मानीराम में सोमवार को एक अनियंत्रित बस ने एक युवक व महिला को रौंद डाला। इसके बाद अनियंत्रित बस एक पेड़ जा टकराई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। उस समय बस की रफ्तार काफी तेज थी। ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार को बस ने ठोंक दिया। इसके बाद चालक बदहवाश हो गया और पैदल जा रही एक महिला को कुचल दिया।

दर्दनाक मौत

बस रुकते ही चालक कूदकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया लेकिन मोहरीपुर निवासी हरिशंकर के पुत्र बाइक सवार गोलू (25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल स्थानीय निवासी स्व। शंकर की पत्नी पार्वती की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसओ रामपाल यादव पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया।

जाम किया रोड

बस द्वारा दो लोगों को रौंदे जाने की खबर फैलते ही बाजार और मृतकों के परिजन जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने घटना के कुछ ही देर बाद रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों का आरोप था कि बड़े वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है और कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। एसओ की मान-मनौव्वल के बाद भी लोग नहीं माने। सूचना मिलने पर एसपी सिटी हेमंत कुटियाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जेल भेजा जाएगा। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गांव में पसरा मातम

मानी राम निवासी पार्वती का शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। पार्वती के पति शंकर की पहले ही मौत हो चुकी है। पार्वती की तीन लड़कियों में दो की शादी हुई है जबकि 12 वर्षीय लड़की की अभी शादी की जानी है। एकमात्र लड़का शिवचरण की शादी हो चुकी है। हादसे के बाद कुछ ही देर में नाते-रिश्तेदार भी पहुंचने लगे। गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए थे।

---------------

ऑटो की टक्कर से पति, पत्नी घायल

एक अन्य दुर्घटना में चौरी चौरा स्थित डिग्री कॉलेज के सामने एक ऑटो ने सोमवार को बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार पति, पत्‍‌नी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। झंगहा थाना क्षेत्र के रामपुरा निवासी दिनेश प्रजापति, अपनी पत्नी राजमती के साथ बाइक पर चौरी चौरा की ओर से बाल-बुजुर्ग रोड की तरफ जा रहे थे। उसी समय उधर से चौरी चौरा आ रहे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल भेजवाया।

बस ने साइकिल सवार को ठोंका

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के मिलन चौराहे पर सोमवार को गोरखपुर से देवरिया की ओर जा रही अनुबंधित बस ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के साथ बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चौरी चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द निवासी घायल 55 वर्षीय रामसिंहासन को अस्पताल भेजवाया।