गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखनाथ मंदिर परिसर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन के दौरान सीएम सभी के पास गए और उन्हें सुना। बिहार से आई महिला ने उन्हें अपनी समस्या बताई। सीएम दूसरे राज्य का मामला जानकर हैरान हुए, लेकिन महिला को परेशान देख उसकी बातों को गौर से सुना। इसके पूर्व के जनता दर्शन में बिहार से आई एक महिला फरियादी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से रोजगार देने की गुहार की थी। यह कहते हुए कि बिहार में काम नहीं मिल रहा है क्या, सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय अधिकारियों को महिला के आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। जनता दर्शन में जमीन से जुड़े विवाद के काफी मामले आए। कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन शिकायतों पर सीएम संबंधित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को समस्या के त्वरित निस्तारण का निर्देश देते रहे। सीएम ने समस्या लेकर आई महिलाओं के बच्चों को दुलार किया और आशीर्वाद देने के साथ उन्हें चाकलेट भी दी।

आमने-सामने बैठाकर निपटाएं पारिवारिक विवाद

जनता दर्शन में करीब दो दर्जन मामले पारिवारिक विवाद के आए। कुछ महिलाएं दहेज के लिए ससुराल से निकाल दिए जाने की शिकायत लेकर आई थीं तो कुछ की मांग पति से गुजारा-भत्ता दिलाने की थी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

दृष्टिबाधित बछड़े को देख भावुक हुए योगी

तीन दिन के प्रवास में मुख्यमंत्री योगी ने गोसेवा भी खूब की। इसके लिए सुबह व शाम दोनों समय वह गोशाला गए। इस दौरान उन्होंने सभी गोवंशियों को उनके नाम से बुलाकर दुलार किया और अपने हाथ से गुड़-चना खिलाया। इसी क्रम में उनकी नजर सूरदास नाम के दृष्टिबाधित बछड़े पर पड़ी। उसे देखकर योगी भावुक हो गए। काफी देर तक दुलारते रहे।

इलाज के लिए योगी ने की मदद

महानगर के छोटेकाजी निवासी दिलीप शाह गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। बुधवार को वह एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह के साथ सीएम योगी से मिले। सीएम ने उन्हें तत्काल अपनी विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपए की मदद की।

भूमाफिया कर रहा भूमि पर कब्जा

बरगदवा क्षेत्र के लच्छीपुर निवासनी धनावती देवी ने सचित जालान पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी को पत्र सौंपा। धनावती ने कहा कि उसने अपने मायके वालों से ढाई डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराई है। उस जमीन पर जालान जबरन कब्जा किए हुए हैं। वह जब अपने घर का काम कराना चाहती है तो सचित जालान के इशारे पर चौकी इंचार्ज बरगदवा राजेश कुमार काम को रोक देते हैं।