गोरखपुर (ब्यूरो)। पॉवर कारपोरेशन ने बकाएदारों से वसूली के लिए 29 नवंबर से ओटीएस योजना शुरू की थी। तीन बार बढ़ाकर इसकी समय सीमा बढ़ाते हुए 31 जनवरी कर दी। इस बीच विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लग जाने के बाद इसकी तारीखें आगे नहीं बढ़ाई जा सकी। योजना के तहत एलएमवी-एक, एलएमवी-दो व एलएमवी-5 श्रेणी के बिजली बकाएदारों को सरचार्ज में 100 फीसदी छूट मिलनी थी। योजना लागू होने के बाद शहरी क्षेत्र के बकाएदारों की लिस्ट बनाकर तैयार की गई। इसके बाद अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई कि वह एसडीओ, अवर अभियंताओं के अलावा बिजली कर्मियों की सहायता से बकाएदार कंज्यूमर्स को इस योजना से जोड़ें। इसके अलावा अलग अलग कैंप लगाकर बकाएदार कंज्यूमर्स से संपर्क कर उनसे योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें जागरूक करें। लेकिन, शहरी क्षेत्र के 50 हजार से अधिक कंज्यूमर्स योजना से नहीं जुड़ सके।

खंड प्रथम अव्वल रहा

सबसे बढिय़ा प्रदर्शन खंड प्रथम का रहा। यहां 12,195 हजार कंज्यूमर्स ने पंजीकरण कराया। कुल 14.87 करोड़ रुपए जमा कर 3.35 करोड़ रुपए की छूट का लाभ लिया। खंड द्वितीय में 12,703 हजार कंज्यूमर्स ने 11.79 करोड़ रुपये जमा 3.53 करोड़ रुपए की छूट का लाभ लिया। खंड तृतीय में 5042 हजार कंज्यूमर्स ने 4.61 करोड़ रुपए जमा कर 1.23 करोड़ रुपए का लाभ और चतुर्थ खंड के 6,762 हजार कंज्यूमर्स ने 8.15 करोड़ रुपए जमा कर 1.56 करोड़ रुपए ब्याज की छूट का लाभ लिया।

जोन के जिले कंज्यूमर्स टार्गेट जमा रकम परसेंट छूट

गोरखपुर अर्बन 86861 329 करोड़ 39.34 करोड़ 41.92 9.70 करोड़

देवरिया 360867 646 करोड़ 29.78 करोड़ 09.47 11.52 करोड़

गोरखपुर ग्रामीण प्रथम 220368 287 करोड़ 20.72 करोड़ 14.88 6.33 करोड़

गोरखपुर ग्रामीण सेकेंड 239776 418 करोड़ 14.17 करोड़ 10.65 4.83 करोड़

कुशीनगर 387382 532 करोड़ 15.79 करोड़ 7.17 4.58 करोड़

महराजगंज 335408 368 करोड़ 22.76 करोड़ 10.28 7.96 करोड़

ओटीएस योजना में 50 हजार बकाएदार कंज्यूमर्स बचे रह गए। समय से अगर योजना में पंजीकरण करवाते तो उन्हें ब्याज के तौर पर अपने बकाए से काफी अच्छी छूट मिल जाती, लेकिन अब योजना खत्म हो गई है।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर