गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील व थाना स्तर पर ही कर दिया जाए। निस्तारण समयबद्ध तरीके से पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जनता दर्शन में आने को लेकर सीएम ने अधिकारियों से सवाल भी किए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए तो लोगों को यहां आने की जरूरत नहीं होगी।

राजस्व से जुड़े अधिकांश मामले

विभिन्न जिलों के लोग सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर पहुंचने लगे थे। सीएम सुबह करीब सात बजे जनता दर्शन में पहुंचे। बाहर लाइन देखकर उन्होंने निर्देश दिया जगह होने पर सभी को अंदर बुलाया जाए। सीएम एक-एक व्यक्ति तक गए और उनकी समस्या सुनी। अधिकतर मामले राजस्व से जुड़े थे। इसका निस्तारण करने का निर्देश उन्होंने जिलाधिकारी को दिया। जिले से बाहर के भी कई लोग जनता दर्शन में आए थे। पुलिस से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए उन्होंने डीआइजी को निर्देश दिया। कई लोगों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायत की। कुछ लोग दोबारा भी आए थे। घरेलू समस्याएं लेकर भी लोग जनता दर्शन में पहुंचे थे। सीएम ने लोगों को समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया। कुछ लोगों से सीएम कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल ङ्क्षसह ने मुलाकात कर समस्याएं सुनीं।

सीएम ने लिया गुरु का आशीर्वाद

इससे पहले सीएम ने गुरू गोरखनाथ की पूजा अर्चना की और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर भ्रमण करते हुए सीएम गोशाला पहुंचे और गायों को गुड़-चना खिलाया। मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान उन्होंने साधना भवन के पास श्वान कालू व गुल्लू को भी दुलारा। सुबह 10.30 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होने के बाद सुबह 11.15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

बेटा कर देगा मेरा मर्डर

जनता दर्शन में आए खजनी तहसील क्षेत्र के चौतरवां निवासी रामबलि केवट ने सीएम से बताया कि उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जब वह अपना खेत जोतने जाते हैं तो दबंग उन्हें मारपीट कर भगा देते हैं। महानगर के गिरधरगंज निवासी सुमन ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। हरपुर बुदहट क्षेत्र के समुदा निवासी बीएसएफ के जवान सियाराम ङ्क्षसह ने सीएम को बताया कि उनके बेटे संदीप ने घर में चोरी की है और उनकी हत्या कर सरकारी नौकरी पाना चाहता है। सीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध करने भी पहुंचे थे। सीएम ने उनसे एस्टीमेट बनवाने को कहा।