गोरखपुर (ब्यूरो)।उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब मेें बाढ़ आई हुई है। ऐसे मे ट्रेन के रूट डायवर्ट करने के साथ रेलवे उन्हें कैंसिल भी कर दे रहा है। मौजूदा वक्त में आधा दर्जन से ऊपर ट्रेन कैंसिल भी हो गई है।

केस वन

जुबेदा खातून ने अपने फैमिली के साथ रिजर्वेशन करवाया था। उन्हें शहीद एक्सप्रेस से अंबाला कैंट के लिए रिजर्वेशन था। लेकिन 12 जुलाई को ट्रेन के कैंसिल होने से उन्हें बस से लखनऊ तक का सफर करना पड़ा। फिर दिल्ली से भी उन्हें बस से सफर करना पड़ा।

केस टू

रवि कुमार शर्मा अपने फैमिली के साथ जाने के लिए 15005 राप्तीगंगा एक्सप्रेस में देहरादून जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा था। लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से वह अपनी यात्रा नहीं कर सके। उन्होंने बस से सफर किया।

यह दो केस महज एग्जाम्पल है। ऐेसे हजारों पैसेंजर्स इधर कुछ दिनों से ट्रेन कैंसिल, शॉर्ट टमिनेट और रूट डायवर्जन के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैैं। जबकि एनई रेलवे के अंतर्गत आने वाले तीन डिवीजन लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर से संचालित ट्रेनों का संचलन भी प्रभावित हो गई है। रेलवे ने भी कैंसिल ट्रेन की लिस्ट जारी की है। वहीं जिन यात्रियों ने 2-3 महीने पहले अपना रिजर्वेशन करा रखा था, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दो गुना और पेनाल्टी देकर कर रहे हैैं सफर

वहीं जिन यात्रियों को दिल्ली या पंजाब के लिए जाना है। उनके ट्रेन कैंसिल के मैसेज आने पर वह खुद को मजबूर और बेबस नजर आ रहे हैैं, कुछ लोग जहां बस का सफर करना प्रीफर कर रहे हैैं तो वहीं अयोध्या मार्ग कावड़ा यात्रा के कारण रूट डायवर्जन से परेशान होना पड़ रहा है। वहीं कुछ यात्री गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर सफर करने को मजबूर हैैं। आलम यह है कि गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में तिल रखने की तक जगह नहीं है। टीटीई जगविंदर सिंह ने बताया कि ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों की भीड़़ गोरखधाम सुपरफास्ट में बढ़ गई है।

गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेंस हुईं कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट और रूट डायवर्ट

- 15708 आमप्राली एक्सप्रेस - 13 जुलाई को सब्जीमंडी- नई दिल्ली-सकुरबस्ती से गोरखपुर के लिए रवाना हुई।

- 15909-अवध आसाम एक्सप्रेस - 13 जुलाई को सब्जीमंडी-नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए रवाना हुई।

- 15656 कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस - 12 जुलाई को जम्मू से गोरखपुर के लिए आना था, लेकिन कैंसिल हो गई।

- 15005 राप्तीगंगा एक्सप्रेस - 12 जुलाई को गोरखपुर से देहरादून जाने वाली थी, लेकिन कैंसिल हो गई।

- 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी - 11 जुलाई को गुवाहाटी से जम्मू जा रही थी, लेकिन सहारनपुर में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

- 15097 भागलपुर-जम्मूतवी - 13 जुलाई को कैंसिल हो गई।

- 14673 शहीद एक्सप्रेस - 12 जुलाई को कैंसिल हो गई।

भारी वर्षा एवं जल-जमाव के कारण कैंसिल व नियंत्रित गाडिय़ों का डिटेल्स

- 13 जुलाई - 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 15014 काठगोदाम-जैसमलेर एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 15119 बनारस -देहरादून एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 15530 आनंद विहार -सहरसा एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 15012 चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 14724 भिवानी -कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस - कैंसिल

- 13 जुलाई - 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस - कैंसिल

14 जुलाई को रहेगी कैंसिल व नियंत्रित

- 14 जुलाई - 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 25036 रामनगर - मुरादाबाद एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 15013 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 15036 काठगोदाम -दिल्ली एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 25013 मुरादाबाद -रामनगर एक्सप्रेस - कैंसिल

- 14 जुलाई - 15106 नौतनवा -छपरा एक्सप्रेस - नौतनवा से 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 14 जुलाई - 05471 नकहा-जंगल-नौतनवां स्पेशल गाड़ी - मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

राप्तीगंगा एक्सप्रेस कैंसिल होने से बहुत दिक्कत हो गई है। फिर से रिजर्वेशन कराने आया हूं, लेकिन वेटिंग टिकट मिल रहा है। कहीं फिर से ट्रेन कैंसिल न हो जाए, यह भी डर सता रहा है।

प्रमोद, यात्री

कामाख्या ट्रेन में रिजर्वेशन था, लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गई। दो दिन से परेशान हैैं। दूसरे ट्रेन में रिजर्वेशन कराया हूं। जम्मू जाना है। अमरनाथ एक्सप्रेस में टिकट लिया हूं, वेटिंग टिकट है। बशर्ते कैंसिल न हो।

विक्की, यात्री

कई राज्यों में बाढ़ आए हुए हैैं। ट्रैक तक पानी लग गया है। ऐसे में कुछ गाडिय़ों को कैंसिल किया गया तो कुछ के रूट डायवर्जन किए गए हैैं। यह समस्या आगामी दिनों में ठीक हो जाएगी।

पंकज सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे