ट्रक के पाट्र्स चुराते पकड़ा

फजलगंज के गड़रियन पुरवा के प्रताप गंज में रहने वाले राम शंकर पाल का बेटा राहुल ट्रक मालिक है। वह ट्रक को ट्रांसपोर्ट कंपनी में किराये पर चलवाता है। इलाकाई लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। चोर ज्यादातर वाहनों के पाट्र्स चोरी करते थे। 15 अगस्त को राहुल के ट्रक की बैटरी चोरी हो गई। जिसकी शिकायत करने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इलाकाई लोगों ने आपस में मिलकर चौकीदार की मदद से चोरों को पकडऩे की योजना बनाई। योजना काम भी कर गई, लोगों ने रात में पहरेदारी कर इलाके के सुरेश और धर्मेन्द्र को चोरी करते हुए पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी अजय उर्फ भुटानी उर्फ आर-पार वहां से भाग गया।

चोरों को छोड़ा, पीडि़त को पकड़ा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन वे कार्रवाई के नाम पर बहानेबाजी करने लगे। रामशंकर समेत अन्य लोगों की उनसे बहस हो गई, तो वे चोरों को छोडक़र रामशंकर को ही थाने ले गए। विरोध में पब्लिक भी थाने पहुंच गई, लेकिन एसओ ने हिटलरी रवैया अपनाते हुए रामशंकर पर शान्ति भंग की कार्रवाई कर दी। पुलिस के रवैये से भडक़े लोग चोरों को पकडक़र एसएसपी ऑफिस ले गए, लेकिन वहां से उनको आवास पर भेज दिया गया। एसएसपी आवास में भी किसी ने उनकी शिकायत को नहीं सुना। डीआईजी से बात करने पर उन लोगों को सीओ ऑफिस जाने के लिए कहा गया, लेकिन वहां पर भी कोई नहीं मिला। जिस पर वे वापस एसएसपी ऑफिस में ही धरना देकर बैठ गए।

"लोगों दो चोरों को दो दिन से पकडक़र कमरे में बन्द कर रखा था। वे उनको बुरी तरह से पीट रहे थे। सूचना मिलने पर सिपाही मौके पर गए, तो वो चोरों को भगाकर सिपाहियों से झगडऩे लगे। जिसमें रामशंकर को गिरफ्तार किया गया है."

अनिल कुमार साही, फजलगंज एसओ

"डीआईजी साहब ने मोबाइल पर कुछ पीडि़तों के आने के बारे में बोला था। उनके निर्देश पर मैं देर शाम तक उनका इंतजार करता रहा, लेकिन कोई भी पीडि़त उनके पास शिकायत लेकर नहीं आया। फजलगंज थाने का कोई मामला है। "

डीसी दुबे, सीओ नजीराबाद