कानपुर(ब्यूरो)। बारिश में कई लोगों को निगल चुके जूही खलवा पुल के दोनों तरफ अस्थाई चैनल बनाया जाएगा। वाटर लॉगिंग होने पर चैनल को बंद कर दिया जाएगा जिससे कोई उस ओर न जाए। महापौर प्रमिला पांडेय ने जूही पुल पर वाटर लॉगिंग के चलते बाइक सवार युवक की मौत के मामले में दुख जताते हुए बताया कि अब बरसाती पानी के चलते जूली पुल पर अब किसी और की जान नहीं जाएगी। नगर निगम जूही पुल अंडरपास में दोनों तरफ चैनल गेट लगाएगा। ज्यादा बारिश व वाटर लॉगिंग होने पर चैनल को बंद कर दिया जाएगा। ताकि लोगों वहां से न गुजर सके।


ब्लाक की गई रोड, सफाई शुरू
जूही अंडरपास में वाटर लॉगिंग के चलते हुई बाइक सवार की मौत के बाद थर्सडे मार्निंग से जलकल व नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस मौके पर तैनात रहे। दोनों तरफ से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया। जूही अंडरपास में वाटर लॉगिंग के बाद भरा कचरे को साफ करने का काम किया जा रहा है। 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जूही अंडर पास के दोनों तरफ नगर निगम के कराया गया सौंदर्यीकरण में बर्बाद हो गया। ऑफिस कोठी से जूही जाने वाले अंडपास के दोनों साइड में नगर निगम दीवालों में वॉल पेटिंग के साथ वॉल प्लांट लगाकर सौंदर्यीकरण किया था। बारिश ने राइड साइट की वॉल प्लांट समेत भरभरा कर गिर गई। हालांकि बैरीकेडिंग के भीतर दीवार का मलबा गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ।

2019 में हुई थी पुरोहित की मौत
सितंबर 2019 में जूही अंडरपास में वाटर लॉगिंग के चलते पुरोहित की मौत हो गई थी। सितंबर 2019 में भी इसी तरह रात भर बारिश हुई और अंडरपास में वाटर लॉगिंग हुई थी। जिसमें साइकिल सवार यशोदा नगर निवासी 60 वर्षीय पुरोहित राजकुमार तिवारी समझ नहीं सके और उनकी डूबने से मौत हो गई थी।

2020 में हुई रिक्शा चालक की मौत
14 अगस्त 2020 में जूही पुल की ढाल पर इतना पानी जमा हो गया था। जिसमें डूबने से वहां सो रहे रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत होकर पुल की ढाल पर सो रहा था। वाटर लॉगिंग बढऩे पर रिक्शा चालक पानी से बाहर नहीं आ सका और डूब गया। राहगीरों ने शव को पानी में उतराते देखा था।

नाला ओवरफ्लो होने से डूब कर मौत
16 सिंतबर 2022 को जूही अंडर पास में वाटरलॉगिंग के चलते युवक की डूबकर मौत हो गई थी। पानी कम होने पर युवक का शव देखा गया था। जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने सूचना पुलिस को दी थी। युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। इसी तरह परमपुरवा में पापुलर धर्मकांटा के पास नाले के किनारे युवक का शव मिला। उसकी भी बारिश में नाला ओवर फ्लो होने के चलते डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान परमपुरवा निवासी 30 वर्षीय दीपक शुक्ला के रूप में हुई थी।

लगातार बारिश से कई जगह वॉटर लॉगिंग
बिपरजॉय इफेक्ट से हो रही बारिश से सिटी के कई एरिया लबालब हो गए। 48 घंटे से लगातार बारिश से नगर निगम भी अधूता नहीं रहा। नगर निगम मुख्यालय के सामने बना पार्क भी पानी से सराबोर नजर आया। इसके अलावा शहर के लगभग सभी पार्को में पानी भर जाने से लोग वहां नहीं जा सके। वहीं झकरकट्टïी बस स्टैैंड समेत शहर के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग से हालात खराब रहे। दक्षिण क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में तो यह हालत हो गई कि वॉटर लॉगिंग से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।