-सांसद डॉ। मुरली मनोहर जोशी ने प्रयाग एक्सप्रेस और फतेहपुर मेमू को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

KANPUR। संडे शाम रेलवे यात्रियों को सरकार से खुशियों की डबल डोज मिली। सांसद मुरली मनोहर जोशी व देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर-प्रयाग एक्सप्रेस व कानपुर-फतेहपुर मेमू को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान डॉ। जोशी ने बताया कि भाजपा कार्यकाल में सेंट्रल से शुरू की गई यह चौथी व पांचवी ट्रेन है। आने वाले दो सालों में सेंट्रल स्टेशन में कई और यात्री सुविधाएं मिलेंगी। इनमें कई कार्य प्रगति पर भी है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, डिप्टी सीटीएम डॉ। जीतेन्द्र सिंह, एसएस आरएनपी त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। दुल्हन की तरह सजी कानपुर-प्रयाग एक्सपे्रस व कानपुर-फतेहपुर मेमू ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की खुशी का ठिकाना न था। ट्रेन में सफर कर रही संगीता पाल ने बताया कि उनका ससुराल फतेहपुर में है और मायका कानपुर में है। इसके चलते उन्हे अक्सर फतेहपुर से कानपुर आना जाना होता है। मेमू चलने से सफर पहले से आसान हो जाएगा।

----------

चंदारी में मांगा स्टॉपेज

कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक विधायक रघुनंदन सिंह ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से चंदारी स्टेशन में इलाहाबाद की प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग की है। इलाहाबाद मंडल के डीआरएम संजय कुमार पंकज ने कहा कि संगम एक्सपे्रस को पनकी स्टेशन में स्टॉपेज देने के प्रयास जारी हैं।