कानपुर (ब्यूरो)। बेकनगंज के सर्राफा कारोबारियों का 15 किलो सोना लेकर फरार हुए कारीगरों के मामले में पुलिस को कामयाबी मिलती दिखाई पड़ रही है। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के नेतृत्व में महाराष्ट्र के सांगली में डेरा जमाए कमिश्नरेट पुलिस को हिरासत में लिए गए संपत के साथी महेश मस्के से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्रकरण में संपत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं चौक सर्राफा से एक कारोबारी के यहां से साढ़े चार सौ ग्राम सोना चुराकर फरार कारीगर मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संपत की लोकेशन भी सांगली में

बेकनगंज के सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार महेश मस्के को सांगली गई पुलिस टीम ने पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ सोना बरामद भी हुआ है। पूछताछ में सामने आया है कि सोने का बड़ा हिस्सा संपत के पास ही है। खास बात ये है कि संपत की लोकेशन अभी सांगली ही बताई जा रही है। उसके नेपाल भागने की संभावना थी, मगर पुलिस की नाकेबंदी के चलते वह सांगली में ही कहीं छिपा है। पुलिस अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि महेश के जरिए संपत तक पहुंचा जा सके।

संपत के रिश्तेदारों से पूछताछ

वहीं पुलिस ने महेश और संपत के कुछ रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए उठाया है। संभावना है कि सोना इन्हीं रिश्तेदारों में छिपाया गया है। वहीं धोबी मोहाल, तिलक पार्क निवासी सर्राफा तापस धन की दुकान से 452 ग्राम सोना चुराकर फरार प्रीतम मंडल के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। प्रीतम का आधार कार्ड फर्जी पाया गया है। प्रीतम के आधार कार्ड में उसका पता बंगाल का हुगली लिखा है। उसके दो मोबाइल नंबर पुलिस को मिले हैं। इन नंबरों के आधार पर ही पुलिस उसके बारे में पता कर रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।