लखनऊ( ब्यूरो)। प्रदेश के कई जिले में अपराध की मजबूत जड़े फैलाने वाले क्रिमिनल्स के टॉप 10 गैैंग के 7 इंटरस्टेट गैैंग के खिलाफ स्पेशल टॉस्क फोर्स ने कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी है। यूपी एसटीएफ के निशाने पर प्रदेश के माफिया और बदमाश है। 11 माह में एसटीएफ ने 10 इनामिया बदमाश व शूटरों को एनकाउंटर में ढेर किया, तो वहीं 148 इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी भेजा। है। यह गैैंग लम्बे समय से अपना माफिया साम्राज्य उत्तर प्रदेश में चल रहे थे।

इन गैैंग के ईनामी बदमाश व शूटर किए गए ढेर
मुख्तार अंसारी गैंग
मुकीम काला गैंग
अतीक अहमद गैंग
अनिल दुजाना गैंग
गौरी यादव गैंग
रणदीप भाटी गैंग
सुशील मूंछ गैंग


उत्तर प्रदेश में बदमाशों की शामत आ गई है। यह हम नहीं बल्कि एसटीएफ की कार्रवाई के आंकड़े बयां कर रहे है। अपराधियों को लेकर यूपी एसटीएफ पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है। ऑपरेशन ऑलआउट की तर्ज पर कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने इस एक साल में अंतर्राजीय शार्प शूटर और बाहुबलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। यूपी एसटीएफ की इस एक्शन से उत्तर प्रदेश में माफियों को डर सताने लगा हैं, कई माफिया गैंग की कमर इस एनकाउंटर ने तोड़ दी है।


11 माह में 10 एनकाउंटर, मारे गए बड़े अपराधी

718 लोगो को किया गिरफ्तार

148 इनामिया को पहुंचाया जेल

125 नशे के सौदागरों को भेजा जेल

लगभग 80 करोड़ का ड्रग्स भी किया बरामद

19 असलाह तस्करों को पहुंचाया जेल

322 असलहे और 540 कॉर्टेज किए बरामद

72 शराब माफिया को दिखाया जेल का रास्ता

1 करोड़ 66 लाख की अवैध शराब की बरामद

70 ऐसी घटनाएं जो होने से पहले रोक ली गयी

बड़े बदमाशों हुए एनकाउंटर में ढेर
एसटीएफ ने जिन बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया, जिनके ऊपर लाखों का इनाम था। जिसमें से वकील पांडेय, राजीव पांडेय, राजू, भानचंद्र यादव, परवेज,अजय उर्फ कालिया, हरीश पासवान,दीपक वर्मा,अली शेर, गौरी यादव समेत कई नाम शमिल है।
बड़े माफियाओं से जुड़े शार्प शूटर को ढेर करने के साथ एसटीएफ ने शराब माफिया, असलाह तस्कर,ड्रग्स तस्करी,ऑटो लिफ्टर,वाइल्डलाइफ और फर्जी शिक्षक मामले में बड़ी



इस साल स्पेशल टास्क फॉर्स ने अपराधियों के खिलाफ कई कार्यवाई की है। इस तरह के एक्शन से माफियाओं में डर आया है। जिसके चलते अपराध की गति धीमी हुई है।

हेमराज मीणा, एसएसपी एसटीएफ