लखनऊ (ब्यूरो)। देश-विदेश में हॉलीडे पैकेज के नाम पर समिट बिल्डिंग में ऑफिस बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गैैंग का खुलासा हुआ है। विभूतिखंड पुलिस ने गैैंग के छह मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। यहां टेलीकॉलर लोगों को अपनी बातों में फंसा टूर पैकेज के नाम पर ठग रही थी। यहां रेडिसन होटल एंड रिसॉर्ट नाम से चलाई जा रही थी टूर एंड ट्रेवल एजेंसी।

दो लोगों ने दर्ज कराया था केस

इंस्पेक्टर डॉ। आशीष मिश्र ने बताया कि समिट बिल्डिंग में रेडिसन होटल एंड रिसॉर्ट नाम से टूर एंड ट्रेवल एजेंसी चलती थी। कंपनी फर्जी हॉलीडे पैकेज के नाम पर लोगों को ठग रही थी। इसे लेकर अमित कुमार अग्रवाल और पूनम भारद्वाज ने शिकायत की थी। यह एजेंसी प्रयागराज निवासी नितिन अलेक्जेंडर चला रहा था।

60 हजार में रखी थी टेलीकॉलर

इंस्पेक्टर के अनुसार संडे को आफिस में छापा मारकर जब जांच की गई तो यह सारा खेल सामने आया। संचालक नितिन अलेक्जेंडर और जयपुर नेहरू नगर के रितेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। चार टेलीकॉलर भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें मुरादाबाद निवासी पिंकी ठाकुर व ईशान, दिल्ली निवासी सोनम और माधुरी गुप्ता शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि यहां टेली कॉलर का काम करने वालों को 60 हजार रुपए प्रति माह वेतन और खाने एवं रहने की सुविधा दी जाती थी।

सस्ते में लग्जरी होटल का लालच

समिट बिल्डिंग चौकी प्रभारी यशवंत सिंह के अनुसार कॉल सेंटर की लड़कियां सस्ते टूर पैकेज के लुभावने ऑफर देकर लोगों को फंसाती थीं। लोग लाखों रुपए में पैकेज बुक कराते थे। जांच में सामने आया कि रेडिसन होटल एंड रिसॉर्ट के नाम पर जिन होटल और रिसॉर्ट की सूची बना रखी थी वह फर्जी थी। कंपनी तीन दिन एवं तीन रात के टूर पैकेज में कई लग्जरी सुविधाओं का लालच देती थी। लोगों से पैसा लेने के बाद ये इन होटलों और रिसॉर्ट में बुकिंग नहीं कराते थे। लोग जब इस बारे में पूछताछ करते तो ये उनके नंबर ब्लाक कर देते थे।