लखनऊ (ब्यूरो)। अर्धनग्न होकर कोर्ट में लिमिट टाइम से अधिक प्रैक्टिस करना और रोके जाने पर अन्य खिलाडिय़ों से अभद्रता करना दो शौकिया खिलाडिय़ों को भारी पड़ गया। महिला व अन्य खिलाडिय़ों की शिकायत पर आरएसओ (क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी) ने दोनों शौकिया खिलाडिय़ों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही दोनों खिलाडिय़ों के स्टेडियम में प्रवेश को लेकर भी रोक लगा दी गई है। इस मामले को लेकर आरएसओ की ओर से उपक्रीडाधिकारी/बैडमिंटन कोच से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह है पूरा मामला

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट बना हुआ है, जिसमें रोजाना कुछ शौकिया खिलाड़ी आकर प्रैक्टिस करते हैैं। कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए आने वाले अन्य खिलाडिय़ों की ओर से सात सितंबर को आरएसओ कार्यालय को लिखित में कंपलेन भेजी गई थी। जिसके माध्यम से कहा गया था कि रेहान अब्बास एवं रफत अली खान (शौकिया खिलाड़ी) कोर्ट में अर्धनग्न होकर बैडमिंटन खेलते हैैं। जिसकी वजह से वहां पर प्रैक्टिस करने आने वाली महिला खिलाडिय़ों को परेशानी होती है। यह भी शिकायत की गई थी कि जब दोनों खिलाडिय़ों को ऐसा करने से मना किया जाता है तो उनके द्वारा अभद्रता की जाती है और धमकी दी जाती है कि यहां से कोई उन्हें निकाल नहीं सकता।

दोनों खिलाडिय़ों पर गिरी गाज

आरएसओ अजय कुमार सेठी ने शिकायत को गंभीरता से लिया और दोनों शौकिया खिलाडिय़ों रेहान अब्बास एवं रफत अली खान का पंजीकरण निरस्त कर दिया और भविष्य में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रवेश करने पर रोक भी लगा दी है। आरएसओ ने बताया कि रोक के बाद भी अगर दोनों शौकिया खिलाड़ी स्टेडियम में प्रवेश करते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में बैडमिंटन कोच मनीष गुप्ता से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न होने पर कोच के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।