लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार को मोहनलालगंज के पुरसैनी में 25 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। वहीं बाजारखाला के मेहंदीगंज में एक अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया। प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अंशुमान सिंह व बॉबी तिवारी द्वारा मोहनलालगंज के पुरसैनी गांव में 25 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेंद्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई।

शटरिंग का कार्य हो रहा था

प्रवर्तन जोन 7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि जुनैद खान द्वारा बाजारखाला के मेहंदीगंज में इन्दारा वाली मस्जिद के पीछे 2000 वर्गफीट के भूखंड पर भूतल एवं प्रथम तल का निर्माण पूरा कराते हुए द्वितीय तल के निर्माण के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था, विपक्षी द्वारा निर्माण के संबंध में स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया और रोकने के बावजूद स्थल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। विहित न्यायालय ने सीलिंग के आदेश दिए थे। बुधवार को सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह व शशिभूषण मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।

अवैध निर्माणों की रिपोर्ट

वीसी के निर्देश पर अवैध निर्माणों की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण के सभी जोन में निर्माणाधीन साइट्स का सर्वे कराया जा रहा है। इस दौरान देखा जा रहा है कि प्राधिकरण से नक्शा या ले आउट पास कराया गया है या नहीं। भू उपयोग क्या है और भू उपयोग के विपरीत निर्माण तो नहीं हो रहा है। इस रिपोर्ट को वीसी के समक्ष रखा जाएगा। जिसके बाद वीसी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण या सीलिंग की कार्रवाई होगी। वहीं नियम कानून ताक पर रखकर धड़ल्ले से बन रहे रो हाउसेस को लेकर भी कार्यवाही तेज कर दी गई है। अभी तक 200 से अधिक रो हाउसेस ध्वस्त किए जा चुके हैैं, जबकि तीन दर्जन से अधिक रो हाउसेस प्रोजेक्ट्स की जांच की जा रही है। अगर जांच में उक्त प्रोजेक्ट्स भी फर्जी निकलते हैैं तो उनके खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।