लखनऊ (ब्यूरो)। सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टनगर में जालसाजों ने एक युवक को एक ही दिन में पैसा डबल करने का लालच देकर लाखों रुपये ठग लिए। जालसाज के वापस न आने पर पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ। इसके बाद उसने सरोजनीनगर थाने में शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मोबाइल बंद कर हुआ फरार

मूलरूप से उन्नाव के असोहा निवासी धमेंद्र ने तहरीर में बताया कि सैरपुर के सूरज चौधरी ने निवेश के बाद एक ही दिन में उसे डबल पैसा दिलाने का लालच दिया। झांसे में आकर पीड़ित ने हामी भर दी। रविवार को आरोपी ने उसे ट्रांसपोर्टनगर के पास रुपये लेकर मिलने के लिए बुलाया। वह स्कॉर्पियो से पहुंचा, कार में उसके संग रमेश और एक अज्ञात शख्स भी मौजूद था। पीड़ित ने आरोपियों को तीन लाख रुपये दिए, जिसे लेकर आरोपी वहां से चले गए। देर शाम तक आरोपी वापस नहीं लौटे तब पीड़ित ने उससे संपर्क किया मगर उनका मोबाइल बंद जाने लगा। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

************************************************

रियल एस्टेट कारोबारियों पर धोखाधड़ी का केस

रियल एस्टेट कारोबारियों ने दुबग्गा में कम रेट में जमीन दिलाने का झांसा देकर एक शख्स से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित को न तो जमीन मिली और नहीं पैसा वापस मिला। इससे परेशान होकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दुबग्गा थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पांच लाख रुपये एडवांस मांगे

पुलिस को दी तहरीर में बेगरिया 10 एन्क्लेव निवासी सैय्यद जमानत अब्बास ने बताया कि मोहम्मद आसिफ ने उसे हरदोई रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास एक प्लाट दिखाया। पांच लाख रुपये बतौर एडवांस मांगे और कहा कि उक्त प्लाट की बुकिंग कर शेष पैसा रजिस्ट्री के बाद जमा किया जाएगा। दो किश्तों में रुपया ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने ग्रीजेल इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर से उसकी मुलाकात कराई। बावजूद इसके रजिस्ट्री नहीं हुई। प्रभारी अभिनव वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।