लखनऊ (ब्यूरो)। सफाई व्यवस्था तभी बेहतर होगी, जब टाइमिंग निर्धारित होगी। इंदौर की तर्ज पर अब राजधानी में भी यह सिस्टम लागू किया जा रहा है। वेस्ट कलेक्शन से लेकर वार्डों की गलियों में सफाई से लेकर वेस्ट कलेक्शन तक की टाइमिंग तय की गई है। निगम की ओर से स्वच्छता परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैैं।

इन बिंदुओं पर काम
1- ओपन डंपिंग प्वाइंट्स
निगम की ओर से सबसे पहले ओपन डंपिंग प्वाइंट्स को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सभी इलाकों में इस व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा। अभी करीब 100 ओपन डंपिंग प्वाइंट्स हैैं।
2- कॉम्पैक्टर सुधारे जाएंगे
कई इलाकों में कॉम्पैक्टर खराब होने या सही से काम न करने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसके लिए अब हर दिन हर एक कॉम्पैक्टर पर नजर रखी जाएगी।
3- वेस्ट का उठान
वार्डों की गलियों में झाड़ू लगाने के बाद रोड साइड वेस्ट के ढेर लगा दिए जाते हैं। हर हाल में वेस्ट को डंपिंग प्वाइंट्स तक पहुंचाया जाएगा।
4- पिकिंग प्वाइंट्स पर नजर
वार्डों से निकलने वाले कूड़े के ढेर को पिकिंग प्वाइंट्स पर डाला जाता है। यहां से गाड़ियां वेस्ट को लेकर शिवरी प्लांट जाती है। ऐसे में अब पिकिंग प्वाइंट्स पर भी नजर रखने संबंधी तैयारी की गई है।
5- पब्लिक फीडबैक
पब्लिक फीडबैक सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। जिससे अगर किसी को भी सफाई संबंधी कोई समस्या है तो तत्काल उसकी समस्या दर्ज करके उसकी समस्या का निस्तारण किया जा सके।
6- बाजारों में रात्रिकालीन सफाई
निगम प्रशासन की ओर से सभी मार्केट्स में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को फिर से लागू किया जा रहा है। जिससे मार्केट्स साफ नजर आएं।

ये रहेगी टाइमिंग
1- सुबह 10 बजे तक मेन रोड की सफाई
2- दोपहर 1 बजे तक वेस्ट कलेक्शन
3- सुबह 9.30 बजे तक गलियों की सफाई
4- दोपहर 2 बजे तक ओपन डंपिंग प्वाइंट्स की सफाई
5- शाम 4 बजे से पहले शिवरी प्लांट वेस्ट भेजा जाएगा

सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ही यह कदम उठाया गया है। इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
संयुक्ता भाटिया, मेयर