- 190 संक्रमित, 251 डिस्चार्ज, 5 मौतें

- गोमती नगर में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज

LUCKNOW:

राजधानी में सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 190 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 251 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जबकि संक्रमण की वजह से 5 की मौत भी हुई है।

35 मरीज हुये भर्ती

कोविड प्रोटोकाल के तहत सोमवार को 94 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 35 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 59 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया है। राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 1,621 हो गई है जबकि 56,904 मरीज ठीक हो चुके हैं।

6157 सैंपल लिए गए

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सोमवार को टीमों ने 6157 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट 1528 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 56 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमतीनगर 28

इंदिरानगर 24

रायबरेली रोड 15

जानकीपुरम 14

चौक 10

आशियाना 12

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

रोज होगी पांच कार्यस्थलों की जांच

कोरोना संक्रमितों की संख्या न बढ़ सके इसलिए स्वास्थ्य विभाग अब अभियान चलाकर कार्यस्थलों पर जाकर लोगों की कोरोना जांच कर रहा है। इस अभियान के शुरुआती तीन दिनों में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। सोमवार को चार शोरूम पर 21 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, जिसमें एंटीजन जांच में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लक्षण न होने के कारण इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है और इनके आरटीपीसीआर जांच के लिए भी सैंपल लिए गए हैं।