लखनऊ (ब्यूरो)। लोकबंधु अस्पताल में जल्द डॉक्टरों की कमी दूर होगी, क्योंकि यहां डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स शुरू होने वाला है। जिसके तहत छात्र पढ़ाई के साथ ओपीडी और वार्ड में भी ड्यूटी लगाई जायेगी। जिससे उनको सीखने का भी मौका मिलेगा। इसके लिए दो विभाग का इंस्पेक्शन हो चुका है। दो अन्य का जल्द होने वाला है। अस्पताल प्रशासन के बाद इंस्पेक्शन के बाद कोर्स संचालित करने की अनुमति मिल जाएगी।

डीएनबी कोर्स होगा शुरू

लोकबंधु अस्पताल में 300 से अधिक बेड हैं। यहां पर रोजाना 1700 से अधिक मरीज दिखाने आते हैं। अस्पताल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत जल्द लोकबंधु अस्पताल एक्सपर्ट भी तैयार करने का काम करेगा। इसके लिए यहां पर डीएनबी कोर्स संचालित किया जाएगा। जो मेडिसिन, पीडियाट्रिक, सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग के तहत संचालित होगा। जिसमें मेडिसिन और पीडियाट्रिक विभाग का इंस्पेक्शन किया जा चुका है। जल्द ही सर्जरी और आर्थो विभाग का इंस्पेक्शन होना है। जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

2-2 सीटें होंगी

अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, सभी कोर्स के तहत 2-2 सीटों का संचालन होगा। उम्मीद है कि जल्द ही कोर्स संचालित करने की अनुमति मिल जाएगी। डॉक्टरों की उपलब्धता के आधार पर दाखिले होंगे। जिससे उनको सीनियर्स के साथ सीखने का मौका मिलेगा। इससे अस्पताल और मरीजों, दोनों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा ईएनटी और गाएनी विभाग के तहत डिप्लोमा कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी। हालांकि, अभी उसमें थोड़ा टाइम लगेगा।

चार विभागों के तहत डीएनबी कोर्स का संचालन होना है। दो विभागों का इंस्पेक्शन बाकि है। उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति मिल जायेगी।

-डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी, एमएस, लोकबंधु अस्पताल