लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप लगातार बना हुआ है। रोजाना बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में इस साल से 1 नवंबर तक अबतक 7,134 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं, जिसमें सर्वाधिक 1171 मामले प्रयागराज के बाद 1058 मामलों के साथ लखनऊ दूसरे नंबर पर है। राजधानी में इतने बड़े पैमाने पर मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित है। एक्सपट्र्स की माने तो मच्छरों में बदलाव, विभागों की तैयारी में कमी समेत लोगों की लापरवाही भी इसका बड़ा कारण है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए।

लापरवाही से बढ़ रहे मामले

केजीएमयू में माइक्रोबायलॉजिस्ट डॉ। शीतल वर्मा के मुताबिक, डेंगू से बचाव के लिए शासन-प्रशासन तो पूरा काम करा रहा है। फॉगिंग के साथ लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है, लेकिन डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों का सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। लोगों की लापरवाही के चलते घरों के अंदर पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से मच्छरों को ब्रीड करने का मौका मिल रहा है। क्योंकि प्रशासन की टीम लोगों के घरों में नहीं जा सकती। ऐसे में कूलर, पुराने टायर, गमले, कबाड़ आदि में जमा पानी मच्छरों को पनपने का मौका दे रहा है। ऐसे में लोग देखें कि कहीं भी पानी जमा न हो, सफाई व स्वच्छता रखें और सबसे जरूरी कि मच्छरदानी का प्रयोग करें।

ज्यादा फॉगिंग भी नुकसानदेह

डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग भी कराई जा रही है, पर वह भी एक हद तक ही की जा सकती है। क्योंकि ज्यादा फॉगिंग कराने से उसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में वेक्टर का ब्रीडिंग सोर्स कंट्रोल करना होगा। लोगों को चाहिए कि अपने घर के बाहर वाले दरवाजों पर जाली लगवाएं, ताकि मच्छर घरों के अंदर न जा सकें।

देर तक बरसात बनी बड़ी वजह

राजधानी में मानसून काफी देर तक एक्टिव रहा, जिसकी वजह से सितंबर और अक्टूबर में भी बारिश देखने को मिली। बारिश होने से घरों में जगह-जगह पानी का जमाव रहा, जिसकी वजह से डेंगू मच्छरों को ब्रीडिंग के लिए वातावरण मिलता रहा और इनकी संख्या में भी इजाफा हुआ। हालांकि, ठंड बढऩे के साथ मच्छरों का प्रकोप कम होगा, जिसके बाद डेंगू के मामलों में कमी देखने को मिलेगी।

वैक्सीन की जरूरत

एक्सपर्ट का मानना है कि अभी तक डेंगू के लिए कोई वैक्सीन नहीं आई है। ऐसे में इस दिशा में काम करने की जरूरत है। तबतक मच्छरों से बचने का सबसे आसान तरीका मच्छरदानी ही है।

शहर में डेंगू के हॉट स्पॉट

-इंदिरानगर

-गोमतीनगर

-महानगर

-अलीगंज

-फैजुल्लागंज

-खदरा

-आलमबाग

-आशियाना

-रुचि खंड

लगातार कम हो रहे मामले

डीजी हेल्थ डॉ। लिली सिंह के मुताबिक, विभाग द्वारा डेंगू के मामलों पर पूरी नजर रखी जा रही है। मौसम में बदलाव के साथ आगे डेंगू के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। विभाग लगातार सोर्स रिडक्शन का काम कर रहा है। अस्पतालों में ट्रीटमेंट की पूरी व्यवस्था है।

यहां मिले सर्वाधिक मामले

जनपद केस

प्रयागराज 1171

लखनऊ 1058

अयोध्या 458

बदायूं 301

उन्नाव 88

नोट-स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार

डेंगू के मामलों में पहले के मुकाबले कमी आई है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

- डॉ। लिली सिंह, डीजी हेल्थ