लखनऊ (ब्यूरो)। वहीं दूसरी ओर सुबह की पाली में परीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला लखनऊ के केंद्रों पर जांच करने पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुन्नी इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बच्चों के जूते।चप्पल उतरवाए जाने की बात सामने आई। उस पर कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक शकील अहमद को हटा दिया गया। उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षक खालिद सिद्दीकी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है।

कंप्यूटर आपरेटर के पास मिला मोबाइल

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाना मना है लेकिन लखनऊ जेडी की टीम ने आपरेटर के पास से मोबाइल बरामद किया है। साईं इंटर कॉलेज, बालाजी महाराज इंटर कॉलेज गौसगंज में मोबाइल बरामद किया गया। सचल दल संख्या 4 के प्रभारी डॉ। दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी ने बताया कि आपरेटर का मोबाइल जमा कराने के बाद केंद्र व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार अतिरिक्त केंद्र व्यावस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को फटकार लगाई गई।

जुबिली में स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन

राजकीय जुबिली कॉलेज में परीक्षा से पहले डीआईओएस की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने स्टूडेंट्स को टॉफी चॉकलेट देकर हौसला बढ़ाया। परीक्षा से पहले परीक्षार्थी भी कॉफी उत्साहित दिखे।

पेपर देर से देने का आरोप

दयानंद गर्ल्स महानगर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर निकली छात्रा स्वाति यादव, शाहीन, सीमा गुप्ता ने बताया कि उनके कक्ष में प्रश्नपत्र निर्धारित समय से 10 मिनट देर से दिया गया। वहीं उत्तर पुस्तिकाएं समय से जमा कराई गईं। इसी तरह से गर्ल्स इंटर कॉलेज शाहमीना में भी छात्राओं ने पेपर देर से दिए जाने का आरोप लगाया है।

हिजाब को लेकर दो केंद्रों पर कहासुनी

वहीं दूसरी ओर परीक्षा में हिजाब को लेकर छात्राओं से कहासुनी हो गई। बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना शाह रोड केंद्र पर छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने गयी थीं। इस दौरान महिला शिक्षकों ने जब उनकी चेकिंग का प्रयास किया तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया लेकिन बिना चेकिंग के उनको अंदर जाने से रोक दिया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट का समय बर्बाद हो गया। यही हाल राजकीय जुबिली कॉलेज में भी देखने को मिला।

6717 ने छोड़ा एग्जाम

पहली पाली के दौरान हाईस्कूल में हिन्दी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा थी। इंटर में सैन्य विज्ञान का पेपर था। हाईस्कूल परीक्षा में 47671 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें से 44479 परीक्षार्थी शामिल हुए। 3192 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। सैन्य विज्ञान में दो छात्रों के स्थान पर केवल एक छात्र शामिल हुआ। वहीं शाम की पाली में इंटर में हिन्दी की परीक्षा के दौरान 42883 छात्रों के स्थान पर 39339 छात्र शामिल हुए। 3524 ने एग्जाम नहीं दिया।