लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार को देर शाम से शुरू हुआ खरीदारी का दौर देर रात तक जारी रहा। बर्तन बाजार, सर्राफा बाजार से लेकर आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही। चौक से लेकर अमीनाबाद, निशातगंज, महानगर, हजरतगंज, आलमबाग, आशियाना व कपूरथला समेत शहर में हर ओर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। रविवार को भी दिनभर खरीदारी का मुहूर्त होने की वजह से बाजार में रौनक बनी रहेगी। हालांकि, आटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की कमी से यह बाजार कुछ नरम रहा। चार पहिया वाहनों की चार से छह माह की एडवांस बुङ्क्षकग चल रही है।

रात 10 बजे तक 650 करोड़ का कारोबार

व्यापारियों के मुताबिक धनतेरस पर करीब 650 करोड़ से अधिक का कारोबार रात दस बजे तक हुआ है। चूंकि देर रात तक खरीदारों की भीड़ मार्केट में रही, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात तक कारोबार 800 करोड़ के करीब पहुंचेगा। हालांकि यह आंकड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है। सही तस्वीर रविवार देर शाम सामने आएगी।

पटाखा 20 तो मिठाई 50 करोड़

लखनऊ आतिशबाजी व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि इस बार आवाज वाले पटाखे कम बिके। टिक टाक, रियों थ्रीडी फैंटैसी फिश, हाट गर्ल, मिलन के नाम से पटाखे लोगों की पहली पसंद बने रहे। 20 करोड़ के ऊपर का करोबार होने की उम्मीद है, जबकि मिठाई का कारोबार 50 करोड़ के पार चला गया।

500 करोड़ का रहा सर्राफा बाजार

पिछले वर्ष लखनऊ सर्राफा बाजार करीब साढ़े चार सौ करोड़ का रहा। शनिवार को शाम पांच बजे के बाद सोने एवं चांदी के सिक्कों की खरीदारी हुई। चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने बताया कि पिछली बार 700 किलो चांदी और 30 किलोग्राम सोने के आभूषणों की बिक्री हुई थी। इस बार दो दिन खरीदारी हो रही है। ऐसे में करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है। आलमबाग के सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राम कुमार वर्मा ने बताया कि देर रात आभूषणों के साथ सिक्कों की खरीदारी होती रही। चौक में सर्राफ कारोबारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि दो दिन मिलने से अधिक कारोबार का अनुमान है।

25 करोड़ का मोबाइल बाजार

शहर के श्रीराम टावर व नाका ङ्क्षहडोला समेत सभी प्रमुख मोबाइल बाजारों में जबरदस्त भीड़ नजर आई। करीब 20 से 25 करोड़ का कारोबार रहा। कारोबारी मन्नू ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले अधिक कारोबार हुआ।

इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर

दीपावली पर्व पर इस बार देसी झालरों ने करीब 90 प्रतिशत फीसद बाजार पर कब्जा रहा। झालर ही नहीं देसी सजावटी आइटम भी खूब पसंद किए गए। कारोबारी अनुराग साहू ने बताया कि 50 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में वाङ्क्षशग मशीन, टीवी, फ्रिज, एलईडी, फर्नीचर समेत सभी उत्पादों की बिक्री तकरीबन 400 करोड़ के पास होने का अनुमान है।

35 से 50 करोड़ का रहा कपड़ा बाजार

सहालग और त्योहारी सीजन का जबरदस्त फायदा कपड़ा और रेडीमेड बाजार को मिला। उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि दीपावली के बाद सहालग का दौर शुरू होगा। इसके चलते कपड़ा बाजार और रेडीमेड गारमेंटस का कारोबार हुआ है। करीब 35-50 करोड़ का करोबार होने की उम्मीद है। भूतनाथ बाजार के कारोबारी उत्तम कपूर ने बताया कि दो दिनों की खरीदारी के चलते भीड़ रही।

बर्तन बाजार 16 करोड़ के पार

धनतेरस पर हर वर्ग के लोग बर्तन जरूर खरीदते हैं। शनिवार को शाम से शुरू हुआ कारोबार देर रात तक चलता रहा। लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बर्तनों की खरीदारी शनिवार के साथ ही रविवार को भी होगी। स्टील, तांबा, पीतल के बर्तनों की बिक्री हुई। इस बार पिछले 16 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।

रविवार को वाहनों की डिलेवरी

शनिवार होने के कारण ज्यादातर लोग रविवार को अपने वाहनों की डिलेवरी लेंगे। डिलेवरी लोड होने की वजह से ऑटो मोबाइल सेक्टर की ओर से अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैैं। जिससे वे अपने ग्राहकों को समय से वाहनों की डिलेवरी कर सकें।