लखनऊ (ब्यूरो)। कुछ समय का इंतजार, फिर आपको रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसकी वजह यह है कि पांच क्रांसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का काम गति पकडऩे जा रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर 2023 से पहले सभी पांच रोड ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा। वह क्रासिंग पर तैयार हो रहे ओवरब्रिज के माध्यम से आसानी से क्रासिंग पार करके अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

पांच ओवरब्रिज तैयार हो रहे

राजधानी की प्रमुख पांच रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से तकनीकी कारणों के कारण कई ओवरब्रिज का काम लटक गया था। यह मामला सांसद राजनाथ सिंह तक पहुंचा था। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और जल्द सभी तकनीकी कारणों को दूर कराया। जिसके बाद अब फिर से सभी पांचों ओवरब्रिज के निर्माण में गति आने का रास्ता साफ हो गया है।

ये हैं ओवरब्रिज

1- पारा रोड ओवरब्रिज

रेलवे फाटक संख्या 8-सी (पारा रोड), जो उतरेठिया-आलमनगर पर स्थित है के निर्माण में घनी आबादी के कारण कुछ कठिनाइयां आ रही थीं। अब रेलवे ने निर्णय लिया है कि डिजाइन में परिवर्तन का ज्यादा हिस्सा रेलवे जमीन पर रखा जाएगा और शेष भाग में कम से कम आबादी को प्रभावित किए बनाया जाएगा। जिससे अब पारा में रेलवे ओवरब्रिज नवंबर 23 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

2- केसरीखेड़ा ओवरब्रिज

रोड ओवरब्रिज फाटक संख्या 4-ए, केसरीखेड़ा में भी कार्य तेजी से शुरू हो गया है। साफ है कि अगले साल तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

3-दिलकुशा ओवरब्रिज

दिलकुशा ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार से धन की व्यवस्था एवं एनओसी जारी हो चुकी है। इस कार्य को भी निर्धारित समय तक पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैैं।

4-भावरा क्रॉसिंग

गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशन के बीच में बन रहे ओवरब्रिज के कार्य के लिए प्रदेश सरकार से धन की उपलब्धता एवं एनओसी जारी हो चुकी है। इस ओवरब्रिज के बनने से भी एक लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।

5-गोमतीनगर-बादशाह नगर स्टेशन

इस रूट पर भी रोड ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में सारी रुकावटों को दूर कर लिया गया है। पूरी संभावना है कि नवंबर 2023 तक कार्य पूरा हो जाएगा।

चार प्रस्तावों पर रिपोर्ट

यह भी जानकारी सामने आई है कि उक्त ओवरब्रिज के अतिरिक्त चार नए रोड ओवरब्रिज के भी प्रस्ताव सामने आए हैैं। यह सभी प्रस्ताव राजधानी लखनऊ से ही जुड़े हुए हैैं। मतलब साफ है कि जनता को जल्द ही चार और रोड ओवरब्रिज की सौगात मिल सकती है। इन ओवरब्रिज को लेकर सामने आए प्रस्तावों को लेकर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसका भी सीधा फायदा जनता को मिलेगा।

पूरी संभावना है कि दिसंबर 2023 से पहले पांच नए रोड ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बन जाने के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से जनता को राहत मिलेगी।

-दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि