-3,60,784 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन अब तक

-2 लाख 97 हजार ए-गु्रप में

-63,784 आवेदन अन्य गु्रप में

-3 लाख 20 हजार ने जमा की फीस

-1.31 लाख से ज्यादा सीटों होना है प्रवेश

LUCKNOW: गवर्नमेंट, एडेड और सेल्फ फाइनेंस पॉलीटेक्निक संस्थाओं में एडमिशन के लिए होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (पॉलीटेक्निक)-2017 के आवेदन लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब 28 फरवरी तक वेबसाइट jeecup.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। बता दें कि अभी तक 14 फरवरी की लास्ट डेट निर्धारित की गई थी, लेकिन स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए डेट को आगे बढ़ाई गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि जनवरी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, पर अभी तक कई हजार फॉर्म पूरी तरह से नहीं भरे जा सके है। इसी वजह लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जाएगी।

ग्रुप ए में सबसे ज्यादा आवेदन

अभी तक जितने भी आवेदन आए हैं,उनमें सबसे ज्यादा ए-ग्रुप में के लिए आए हैं। बता दें कि पॉलीटेक्निक की 1.31 लाख से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए प्रक्रिया चल रही है। सचिव एफआर खान ने बताया कि अब तक 3,60,784 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे ज्यादा ए-गु्रप में दो लाख 97 हजार तथा अन्य गु्रप में 63,784 आवेदन आए हैं। टोटल स्टूडेंट्स में से तीन लाख 20 हजार ने फीस भी जमा कर दी है। आवेदन डेट बढ़ाने से इस संख्या में भारी बढ़ोत्तरी होगी।

हो दिक्कत तो करें फोन

पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में यदि किसी स्टूडेंट्स को कोई प्राब्लम हो से परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिषद की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0522-2630106, 2630667 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन करके जानकारी ले सकते हैं।