लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई मंडलीय यातायात समिति की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि चौराहों पर पार्किंग करने वाले ऑटो-टेंपो एवं टैक्सी का परमिट कैंसिल किया जाएगा। इसके साथ ही व्यवस्थित तरीके से ई रिक्शा का जोनवाइज संचालन किया जाएगा।

रोड मरम्मत पर करें फोकस

आयुक्त सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मंडल के सभी जनपदों में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। रोड मरम्मत पर विशेष फोकस किया जाए, जिससे हादसे न हों। इसके साथ ही अवैध रूप से लगाई होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगर कहीं अतिक्रमण की समस्या है तो उसे भी प्रॉपर तरीके से हटाया जाए।

लोगोंं को दी जाए जानकारी

मंडलायुक्त ने कहा कि रोड साइड अव्यवस्थित तरीके से लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित तरीके से वेंडिंग जोन में लगाया जाए। इधर उधर वाहन पार्क नजर न आएं, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहाकि पब्लिक को पार्किंग स्थानों के बारे में जानकारी दी जाए। जिससे पब्लिक इधर उधर वाहन पार्क करने के स्थान पर प्रॉपर पार्किंग एरिया में ही अपने वाहन पार्क करे, जिससे जाम की समस्या सामने न आए।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर चेकिंग

बैठक में मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही ई-रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी कहाकि ट्रैफिक और आरटीओ की ओर से संयुक्त रूप से एक सप्ताह का यातायात अभियान चलाया जाए।

शोकॉज नोटिस जारी

बैठक में अनुपस्थित मिलने पर एनएचएआई के सौरभ कनौजिया को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। मंडल के सभी जनपदों में चिन्हित स्थानों पर एक महीने के अंदर साइनेज बोर्ड लगवा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर भी लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाए।