लखनऊ (ब्यूरो)। लोगों का कहना है कि पिछले दो तीन सालों से रोड जर्जर है। रोड पर गहरे गड्ढे हैैं, जिनसे रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैैं। बारिश होने पर तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। रोड पर काबिज गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे वाहन सवारों को गड्ढे नजर नहीं आते हैैं और वे इसमें गिर भी जाते हैं।

पैदल निकलना तक मुश्किल

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि रोड की कंडीशन इतनी खराब है कि वाहन से तो दूर, यहां से पैदल निकलना तक दुश्वार है। जब गड्ढों में पानी भर जाता है तो इस रोड से पैदल भी नहीं गुजरा जा सकता है। सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूल जाने वाले बच्चों को होती हैैं। ऐसे में रोड का निर्माण तुरंत कराए जाने की जरूरत है। रात के समय तो लोगों ने यहां से निकलना ही बंद कर दिया है।

88 गांवों में शामिल हुआ एरिया

हाल में ही नगर निगम की ओर से 88 गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल किया गया है। इसमें कल्ली पश्चिम एरिया भी शामिल है। हाल में ही आयोजित सदन में भी यह घोषणा की गई है कि सभी 88 गांवों में रोड समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसके बाद ही लोग नगर निगम से उम्मीद कर रहे हैैं कि जल्द से जल्द रोड का निर्माण होगा।

यह बात सही है कि पूरी रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। बारिश होने पर तो गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे पैदल निकलना तक दुश्वार हो जाता है।

रिंकू शर्मा

जल्द से जल्द रोड का निर्माण कराया जाना चाहिए। जिससे हर किसी को राहत मिले। वर्तमान समय में रोड की कंडीशन खासी खराब है, जिससे हर कोई परेशान है। बारिश होते ही हर कोई टेंशन में आ जाता है। इस समस्या की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए।

अंकित मिश्रा

लंबे समय से रोड खराब है। रोड निर्माण के लिए कई बार मांग भी की गई लेकिन अभी तक जिम्मेदारों की ओर से रोड निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

सुशील भट्ट

गुजरते वक्त के साथ हालात भयावह होते जा रहे हैैं। कई बार वाहन सवार गड्ढों की चपेट में आकर गिर जाते हैैं और घायल हो जाते हैैं। रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए।

सनी सिंह