लखनऊ (ब्यूरो)। सआदतगंज थाना क्षेत्र में एक शोहदा बीए की छात्रा को काफी दिनों से कॉलेज से आते-जाते समय परेशान कर रहा है। छात्रा ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने शोहदे का विरोध किया। जिस पर शोहदे ने पिस्टल निकालकर परिजनों को धमकी देते हुए कहा कि अगर बेटी का निकाह हमसे नहीं कराया तो वह पूरे परिवार को गोली से उड़ा देगा। शोहदे की धमकी से डरकर पीड़ित परिवार ने शोहदे के खिलाफ सआदतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शोहदे की तलाश शुरू कर दी है।

एक माह से कर रहा परेशान

पीडि़ता के पिता के अनुसार उनकी बेटी को एक माह से रुस्तम नगर निवासी आदिल काजमी उर्फ सीमाब कॉलेज आते-जाते समय परेशान कर रहा था। यही नहीं, कई बार उसने बेटी को रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लीलता भी की। बीते कुछ दिनों से वह बेटी को रोककर उससे उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था और कहता था कि तुम मुझसे शादी कर लो। उसकी हरकतों से डरकर बेटी ने घर से निकलना ही बंद कर दिया। जब बेटी से इसके बारे में बात की तो यह सारा मामला सामने आया।

पिता पर तानी पिस्टल

पीडि़ता के पिता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने आदिल को समझाने का प्रयास किया तो उसने उन पर पिस्टल तानकर कहा कि बेटी का निकाह मुझसे करा दो, नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार दूंगा। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होगा, थाने में मेरी सेटिंग है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि इसके बाद 20 अप्रैल को आदिल नशे की हालत में उसके घर में आ गया। उस समय वह दो तमंचे अपने साथ लिए था। उस दिन उसने धमकी दी कि अगर बेटी का निकाह मुझसे नहीं किया तो मैं खुद को मारकर तुम सबको फंसा दूंगा।

पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

आदिल की धमकियों से परेशान होकर पीडि़ता के पिता ने इस पूरे मामले के बारे में एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा को जानकारी दी, तो उन्होंने कार्रवाई के आदेश संबंधित थाने को दिए। पुलिस ने आदिल काजमी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।