लखनऊ (ब्यूरो)। चंद्रिका देवी मंदिर, रामघाट के पास नदी में नहाते समय मंगलवार को डूबे तीन युवकों में बुधवार को दो के शव पीएसी के गोताखोरों ने बरामद कर लिए। तीसरे की तलाश की जा रही है। तीनों बर्थडे मनाने दोस्तों के साथ रामघाट पुल पर पहुंचे थे। वहां पहले शराब पी गई और फिर नशे में नदी में नहाने लगे। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। तीनों दोस्तों के गहरे पानी में डूबता देख उनके बाकी साथी कपड़े व बाइक लेकर मौके से भाग निकले।

बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे

एएसपी ग्रामीण हृदेश कठेरिया ने बताया कि शवों की शिनाख्त विकासनगर निवासी अर्जुन के बेटे सुमित (19) और चंद्रिका प्रसाद गौतम के बेटे अभिषेक (19) के रूप में हुई है। वहीं, नदी में डूबे उनके तीसरे साथी आदित्य की तलाश की जा रही है। आदित्य के पिता गुड्डू की मौत हो चुकी है। पूछताछ में पता चला कि आदित्य के साथी रज्जी का जन्मदिन मंगलवार को था। वे सुमित, विकासनगर सेक्टर आठ के रहने वाले सौरभ, गोलू, रवि, सत्येंद्र, आयुष समेत आठ-नौ लोगों के साथ बर्थडे मनाने के लिए रामघाट पहुंचे थे।

पहले की शराब पार्टी हुई

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सभी युवक हो-हल्ला करते हुए नशेबाजी कर रहे थे। इसके बाद तीन नहाने के लिए नदी में उतरे और तेज बहाव के कारण डूबने लगे। यह देख उनके साथी मोटरसाइकिलों से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर बीकेटी जीतेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने 32 वाहिनी पीएसी के राहत दल को फोन किया। एचसीपी उमेश पांडेय, गोताखोर राकेश, सुंदर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे। गोताखोरों ने तीनों की खोजबीन शुरू की।

घाट पर होगी पुलिस की गश्त

बुधवार दोपहर कड़ी मशक्कत के बाद पीएसी के गोताखोरों ने सुमित और अभिषेक का शव बरामद कर लिया। जबकि आदित्य की खोजबीन में टीमें अभी लगी हैं। एएसपी ने बताया कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मेला विकास समिति से भी बात की गई है। घाटों पर लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बीकेटी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह यहां पर पुलिस की ड्यूटी लगवाएं। पुलिस की लगातार गश्त होनी चाहिए।