लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर स्थित दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवास विकास विभाग द्वारा की गई सीलिंग की कार्यवाही को लेकर व्यापारी भड़क गए और मौके पर जाकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल कार्यवाही रुक गई।

उच्च अधिकारियों से बात

मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभाग के अधिकारियों से कहाकि उच्च स्तर पर वार्ता की गई है, जल्दी कोई समाधान निकलेगा तब तक सीलिंग की कार्रवाई रोक दी जाए। अगर कार्रवाई जारी रहती है तो उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। विरोध प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव, शशि प्रताप सिसोदिया, निखिल राज, विक्की दयालानी आदि शामिल रहे।

15 बीघा पर हो रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन 5 की टीम ने बीकेटी में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

डेवलप हो रही थी कालोनी

प्रवर्तन जोन 5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि पंकज मौर्या व अन्य द्वारा बीकेटी के ग्राम डिगोई में टिकरी रेलवे क्रासिंग के बगल में लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर प्लाटिंग साइट पर विकसित की गई कच्ची-पक्की सड़कें, नाली, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस व गेट आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।