लखनऊ (ब्यूरो)। लोन के जाल में फंसे एक 53 साल के कारोबारी राकेश कुमार शुक्ला ने रविवार सुबह पीजीआई वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर-11 स्थित अपने मकान में सुसाइड कर लिया। घटना का पता उस समय चला जब उनको फोन किया गया, रिसीव न होने पर बेटा घर पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। वहीं, इस घटना में एक पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, 'मेरे ऊपर कर्ज है, इससे काफी परेशान हूं।' वहीं, घटना के बाद पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंदर से दरवाजा था बंद

घटना रविवार सुबह करीब 10.30 बजे की है। व्यवसायी राकेश कुमार शुक्ला (53) पीजीआई वृंदावन योजना के कासा ग्रीन अपार्टमेंट में पत्नी ममता और बेटे अभीष्ट के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक, राकेश सेक्टर-11 स्थित जूनियर डीपीएस प्ले गु्रप चलाने के साथ-साथ इनकी मोहनलालगंज में ग्लो साइन बोर्ड बनाने की नारायणा नाम से फैक्ट्री है। रविवार सुबह वह वृंदावन सेक्टर-11 स्थित स्कूल के ऊपरी मंजिल पर बने मकान में थे। जबकि पत्नी और बेटा कासा ग्रीन अपार्टमेंट के मकान में थे। सुबह करीब 8 बजे पत्नी ने राकेश को कई बार फोन किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद राकेश का बेटा घर आया तो अंदर से दरवाजा बंद मिला।

72 लाख रुपये का था कर्ज

पुलिस के मुताबिक, बेटे ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कमरा अंदर से नहीं खुला, जिसके बाद खिड़की से देखा तो पिता राकेश पंखे पर नायलॉन की रस्सी से लटके थे। शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर राकेश को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। इससे पता चला राकेश पर 72 लाख रुपये का कर्ज था, जिससे परेशान होकर उन्होंने फंदा लगाया है।

बैंक से चल रहा था मुकदमा

पुलिस की शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। सुसाइड नोट में बैक लोन और बैंक से विवाद के चलते परेशानी की बात लिखी है। वहीं, बैंक से मुकदमा भी चल रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि राकेश कुमार स्कूल, प्लाईवुड फैक्ट्री चलाने के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन का भी काम करते थे।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

- जुलाई 2022 को जानकीपुरम में रहने वाले और नलकूप विभाग में जेई उनकी पत्नी और बेटी प्राची ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि 60 लाख रुपये लोन को लेकर सुसाइड किया गया था।

- मई 2023 में काकोरी में भी ऐसा मामला सामने आया था। बैंक की तरफ से रिकवरी नोटिस मिलने से परेशान प्रॉपर्टी डीलर सुसाइड कर लिया था। उन्होंने बैंक से चार लाख रुपये का लोन लिया था।

- जनवरी 2023 में विकास नगर सेक्टर-3 में किराए के मकान में रह रहे प्रदीप शर्मा नामक एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस जांच में वह कर्ज में डूबे हुए थे, लोग अपना बकाया वापस करने का दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान होकर सुसाइड कर लिया।

मामला संज्ञान में आया है। सुसाइड नोट के आधार पर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

-हृदेश कुमार, डीसीपी पूर्वी