लखनऊ (ब्यूरो)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैैं। इसी कड़ी में अब ऐसे वाहनों को भी ई-चालान के दायरे में लाया गया है, जो रोड पर बेतरतीब ढंग से पार्क होते हैैं। पहले चरण में 20 चौराहों को उक्त व्यवस्था से कवर किया गया है और इसके बाद दूसरे चरण में 15 अन्य चौराहों को भी ई-चालान व्यवस्था से कनेक्ट करने की तैयारी शुरू भी कर दी गई है। इतना ही नहीं, चालान संबंधी रिपोर्ट सीधे मंडलायुक्त कार्यालय भेजी जाएगी, जिससे यह आसानी से पता लग सकेगा कि नो पार्किंग में खड़े कितने वाहनों के खिलाफ ई-चालान किया गया।

नो पार्किंग से लगता है जाम

इस कदम को उठाने की वजह यही है कि चौराहों के आसपास या कुछ दूरी पर लोगों की ओर से अपने वाहनों को रोड पर पार्क कर दिया जाता है, जिसके कारण रोड की चौड़ाई कम हो जाती है। इतना ही नहीं, रोड पर वाहन के पार्क होने से हादसा होने का भी खतरा रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों को ई-चालान के दायरे में लाया गया है। इस योजना को लेकर ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है, ताकि व्यवस्था में कोई खामी न रहे।

अभी कुछ ऐसी है व्यवस्था

स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत राजधानी के प्रमुख 20 चौराहों पर सर्विलांस कैमरा सिस्टम लगाया गया है। इस पूरे सिस्टम का कंट्रोल रूम लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में बना हुआ है। यहीं से कैमरों के माध्यम से प्रमुख चौराहों से गुजरने वाले ट्रैफिक पर नजर रखी जाती है। जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैैं, उनका कंट्रोल रूम से ही ई-चालान कर दिया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर गाड़ी में नंबर नहीं है तो भी हाईटेक सिस्टम के माध्यम से संबंधित गाड़ी का ई-चालान कर दिया जाता है।

ये चौराहे कवर किए गए

पहले चरण में उन 20 चौराहों को शामिल किया गया है, जहां पहले से ही ई-चालान की व्यवस्था है। इन चौराहों के आसपास ही रोड किनारे पार्क होने वाले वाहनों का ई-चालान किया जाएगा। इन चौराहों में मुख्य रूप से हजरतगंज, सिकंदरबाग, चारबाग, आलमबाग के अंतर्गत दो चौराहों पर, पॉलीटेक्निक, मुंशीपुलिया, महानगर, कपूरथला, 1090, सरोजनीनगर, विकासनगर, कृष्णानगर, खुर्रमनगर, गुडंबा, यूनिवर्सिटी के पास, चौक इत्यादि शामिल हैैं।

पार्किंग की भी मिलेगी सुविधा

एक तरफ जहां नो पार्किंग में खड़े वाहनों को ई-चालान के दायरे में लाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ खास बात यह है कि अधिक से अधिक स्थानों पर पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी। जिससे लोगों को नो पार्किंग में वाहन पार्क करने के लिए मजबूर न होना पड़े। इस बाबत भी मंडलायुक्त की ओर से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैैं।

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव

पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 15 नए चौराहों को भी सर्विलांस सिस्टम से कवर करने की तैयारी की गई है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और अगले सप्ताह प्रस्तावित स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में उक्त प्रस्ताव को रखा जाएगा। हालांकि, पहले ही पूरी संभावना है कि उक्त प्रस्ताव को बोर्ड से क्लीयरेंस मिल जाएगी। प्रस्ताव पास होते ही नए चौराहे भी ई-चालान की जद में आ जाएंगे।

हमारा उद्देश्य यही है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर रहे। इसके लिए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को भी ई-चालान के दायरे में लाया जा रहा है। साथ ही, 15 नए चौराहों पर भी सर्विलांस कैमरे लगाए जाने संबंधी प्रस्ताव तैयार कराया गया है।

-डॉ। रोशन जैकब, मंडलायुक्त