- रजपुरा, माछरा और खरखौदा में हुआ दूसरे चरण का मतदान

- तीनों ब्लॉकों में 2941 प्रत्याशी थे मैदान में

- 531 मतदान केंद्रों पर हुआ था मतदान

- खरखौदा ब्लॉक में सबसे अधिक मतदान होने की चर्चा

 

Meerut : दूसरे चरण में खरखौदा, रजपुरा और माछरा ब्लॉक के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में कुल 72.33 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। अगर लोटी गांव के संप्रदायिक तनाव को छोड़ दिया जाए तो दूसरे चरण का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। अधिकतर अधिकारी तीनों ब्लॉकों के अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर दिखाई दिए। बता दें कि तीनों ब्लॉकों में कुल मतदाताओं 3.62 लाख में से 2.62 लाख वोटर्स ने मतदान किया।

 

खरखौदा रहा अव्वल

अगर बात ब्लॉक के हिसाब से की जाए तो मतदान करने के मामले में खरखौदा ब्लॉक सबसे आगे रहा। खरखौदा ब्लॉक में सबसे अधिक 73.76 फीसदी मतदान हुआ। जबकि खरखौदा ब्लॉक में 94,284 मतदाता हैं। जिनमें से 69,493 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं बात रजपुरा ब्लॉक की करें तो मतदान के मामले में दूसरे नंबर रहा। रजपुरा ब्लॉक में 73.08 फीसदी मतदान हुआ। रजपुरा ब्लॉक में 1,44,378 मतदाता है जिनमें से 1,05,471 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे आखिरी नंबर माछरा ब्लॉक का आया। यहां के कुल में सिर्फ 70.35 फीसदी मतदान हुआ। अगर आंकड़ों की बात करें तो यहां पर कुल 1,23,938 मतदाता हैं। जिनमें से 87,216 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह से तीनों ब्लॉकों के 3,62,600 मतदाताओं में से 2,62,180 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 

सामने आया संप्रदायिक तनाव

अगर बात मतदान के माहौल की करें तो खरखौदा ब्लॉक में संप्रदायिक तनाव का मामला सामने आ गया। खरखौदा गांव में शाहिद मंजूर और लखीराम नागर के प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। मामला बिगड़ते हुए देख मौके पर आलाधिकारी भी पहुंच गए। इससे एक रात पहले रजपुरा ब्लॉक के कुनकरा गांव में भी गोलीबारी हुई थी। जिसके कारण सभी अधिकारियों की नजरे उस ब्लॉक पर भी गड़ी हुई थी।

 

पूरे दिन हुई लगी रही भीड़

सुहावने मौसम ने करीब 72 फीसदी मदतान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी क्रेज दिखाई दिया। जिस कारण से सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान केंद्रों पर भीड़ दिखाई दी। पहले दो घंटे की बात करें तो तीनों ही ब्लॉकों में 15 फीसदी तक मतदान पहुंच गया। उसके बाद 11 बजे तक मतदान 32 फीसदी तक पहुंचा। दोपहर तीन बजे तक तीनों की ब्लॉकों में औसतन मतदान 60 फीसदी पहुंच गया। शाम 4:30 बजे की रिपोर्ट मामला तीनों ही ब्लॉकों में 72 फीसदी मतदान पहुंच गया।

 

2941 की किस्मत लॉक

आपको बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में 855 प्रत्याशी ग्राम प्रधान और 2086 प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्यों के वार्डो के हैं। अगर ब्लॉकवार बात करें तो प्रधान के रजपुरा और माछरा में 316-316 जबकि खरखौदा ब्लॉक में 223 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनकी किस्मत लॉक हो चुकी है।

 

531 मतदान स्थलों पर हुई वोटिंग

अगर बात मतदान स्थलों की करें तो तीनों ही ब्लॉकों में 531 मतदान स्थलों पर वोटिंग हुई। रजपुरा में 76 मतदान केंद्र और 226 मतदान स्थल बनाए गए थे। जबकि खरखौदा ब्लॉक में 58 मतदान केंद्र और 139 मतदान स्थल और माछरा ब्लॉक में 73 केंद्र और 166 स्थल बनाए गए थे। जबकि ग्राम पंचायतों की बात करें तो रजपुरा में 45, खरखौदा में 30 और माछरा में 43 को मिलाकर 118 ग्राम पंचायतें हैं।

 

 

वर्जन

कुछ इलाकों में थोड़ी टेंशन थी। जिनपर जल्द की काबू पा लिया गया था। वैसे मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। लोकतंत्र के लिहाज से 72 फीसदी से ऊपर मतदान काफी अच्छा है।

- दिनेश चंद्र, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, मेरठ

 

दो घंटे में मतदान की स्थिति

9 बजे तक मतदान की स्थिति

ब्लॉक मतदान फीसदी

रजपुरा 14 फीसदी

माछरा 13 फीसदी

खरखौदा 16.33 फीसदी

 

 

11 बजे तक मतदान की स्थिति

ब्लॉक मतदान फीसदी

रजपुरा 31.25 फीसदी

माछरा 32 फीसदी

खरखौदा 33 फीसदी

 

 

1 बजे तक मतदान की स्थिति

ब्लॉक मतदान फीसदी

रजपुरा 49.25 फीसदी

माछरा 47.50 फीसदी

खरखौदा 53.33 फीसदी

 

 

3 बजे तक मतदान की स्थिति

ब्लॉक मतदान फीसदी

रजपुरा 61.50 फीसदी

माछरा 57.50 फीसदी

खरखौदा 65.33 फीसदी

 

4:30 बजे तक मतदान की स्थिति

ब्लॉक मतदान फीसदी

रजपुरा 73.08 फीसदी

माछरा 70.35 फीसदी

खरखौदा 72.33 फीसदी