17 स्कूलों में एक साथ

मेरठ सिटी में इंटेलीजेंस टेस्ट का आयोजन 17 स्कूलों में एक साथ हुआ। इस आयोजन को कराने में स्कूलों के एडमिनिस्टे्रशन, टीचर्स और अन्य स्टाफ का पूरा सहयोग रहा। स्कूलों ने माना इस तरह के टेस्ट होना स्टूडेंट्स के करियर को लेकर काफी जरूरी है। हमें काफी खुशी है कि हम इस इवेंट के हिस्सा हैं।

4000 ने किया पार्टिसिपेट

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में सिटी के 4000 स्टूडेंट्स अपना भाग्य आजमाया। स्टूडेंट्स ने रोटोमैक के पेन से ओएमआर शीट आसंर्स फिल किए। स्टूडेंट्स ने बातचीत में बताया कि हम इस तरह के टेस्ट में पहली बार पार्टिसिपेट कर रहे। जिस तरह के सवाल किए गए हैं उनका आंसर देना तो कोई मुश्किल नहीं था, लेकिन कौन सा जवाब हमारे पर्सनैलिटी को सूट करता है उसका सेलेक्शन थोड़ा टफ था।

जरूरी है आईआईटी

भागदौड़ भरी लाइफ में अगर आप अपने बच्चों को स्ट्रेस से दूर रखकर उनसे बेस्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं तो इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट उसके  लिए बेहद कारगर साबित होगा। यह टेस्ट ही वह मीडियम है, जिससे यह पता चल सकता है कि आपका बच्चा किस फील्ड में बेस्ट परफॉर्म कर करियर संवार सकता है।

इनका है महत्वपूर्ण योगदान

टेस्ट को आयोजित करवाने में मुख्य रूप से आईआईटी बीएचयू, नॉलेज पार्टनर बंसल क्लासेज, टेक्नोलॉजी पार्टनर आई बॉल एंड राइटिंग पार्टनर रोटोमैक एंड पॉवर बाय सीग्रीड एजुकेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

35 शहरों में टेस्ट

सोमवार को ये इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट सिर्फ एक अपनी सिटी मेरठ में ही नहीं हुआ। बल्कि देश के 8 राज्यों के 35 शहरों में एक साथ हुआ। जिनमें करीब एक पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए।

National News inextlive from India News Desk