वाराणसी (ब्यूरो)बिजली विभाग शहरी सीमा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लाख दावे कर ले, लेकिन सफल नहीं हो पा रही हैशहर के कई इलाकों में लगातार कटौती जारी हैइसकी वजह से पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैपिछले 20 घंटे से खारी कुंआ, धोबियाना, चायना डाक्टर गेट, एरिया में बिजली नहीं आई हैविभाग की ओर से बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने के कारण बिजली दिक्कत हैफाल्ट ढूंढऩे का प्रयास किया जा रहा हैउधर, मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हो पाने से दिक्कत बढ़ गई है.

आईपीडीएस केबल में फाल्ट

शहर को जर्जर तारों से मुक्ति दिलाने के लिए बिजली विभाग ने आईपीडीएस अडंरग्राउंड केबल का जाल बिछाया हैयही अंडरग्राउंड केबल किसी कारणवश कट गई है जिसका फाल्ट 20 घंटे बाद तक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं ढूंढ़ पाए हैंबारिश के मौसम होने कारण लोगो की अंधेरे में दुश्वारियां बढ़ गई हैंइनवर्टर फेल मार गए हैं और अंधेरे में सांप-बिच्छू का डर सताने लगा है

आए दिन कटौती

इस समय हाल ये है कि प्रतिदिन शहर के लगभग 4-5 इलाकों में 8-10 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही हैइस तरह की कटौती के समय विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने या फाल्ट ढूंढऩे का बहाना देकर बच निकलते हैइस दौरान पब्लिक को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है.

पानी को तरसे

खारी घाट, धोबियाना गली, चायना गली, डॉक्टर गेट एरिया में करीब 8 से 10 हजार लोगों के घर हैंइन सभी घरों में पिछले 20 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चल पाए हैं और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैंलोगों का कहना है कि जिन घरों में सप्लाई का पानी आता है उन्हें भी मोटर चलाकर उसे टंकी तक पहुंचाना होता है, अन्यथा पानी का अभाव हो जाता है.

बिजली नही आ रही हैजिसके कारण हम लोगो के दैनिक जीवन के सारे काम रुके हुए हैं.

रूद्रा यादव, स्थानीय निवासी

हम लोगो ने बिजली विभाग का हर दरवाजा खटखटा लिया है, लेकिन 20 घंटे से कोई सुनवाई नहीं हुई

गोपाल यादव, पार्षद

यह तो हद हो गई है कि स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली देने के वादे के बाद भी पिछले 20 घंटे से अंधेरा छाया है.

जितेन्द्र कन्नौजिया, स्थानीय निवासी

बिजली नहीं होने के कारण कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैंसबसे ज्यादा समस्या पेयजल के लिए हो रही है.

विवेक यादव, स्थानीय निवासी

जेई एवं एसडीओ को निरीक्षण के लिए भेजा गया हैअल्टरनेट व्यवस्था से बिजली सप्लाई जारी हैसमस्याओं को दूर कराते हुए तत्काल बहाल किया जायेगा.

अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, मंडल प्रथम