वाराणसी (ब्यूरो)वल्र्ड कप के फाइनल मैच में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के लिए एक दिन पहले सट्टा बाजार सज गया थाभारत की जीत के लिए अकेले वाराणसी में करोड़ों का सट्टा लगाबड़े-बड़े शहरों में बैठे बुकियों ने शहर के होटलों में एजेंटों को एक दिन पहले ही बैठा दियापुलिस की नजरों से बचने के लिए पूरे शहर में सक्रिय एजेंटों ने दनादन भाव लेने शुरू कर दियासट्टा बाजार में टीम इंडिया का पल्ला भारी रहाइस वजह से इंडिया का भाव कम मिल रहा था, लेकिन आस्ट्रेलिया पर ज्यादा थाइंडिया की जीत पर सट्टे की रकम 200 करोड़ पहुंच गया था तो वहीं आस्ट्रेलिया पर भी 50 करोड़ का दांव लगा थायह पूरा सट्टा बाजार ऑनलाइन हैमुनाफे के लिए पैसे वाले ही नहीं, बल्कि मीडिल क्लास के लोगों ने सट्टे में रकम लगा रखी थीअंत में इंडिया की शर्मनाक हार के चलते बनारस के लोगों का 150 करोड़ डूब गयाहालांकि आस्ट्रेलिया पर दांव लगाने वालों की दीवाली बन गई.

100 से अधिक एजेंट

धर्मनगरी में एक-दो नहीं 100 से अधिक की संख्या में एजेंट हैशहर से लेकर देहात तक उनका नेटवर्क फैला हुआ हैहालांकि शहर में सक्रिय सट्टेबाज पुलिस के निशाने पर हैं, लेकिन मैच खत्म होने तक कोई सट्टेबाज या इस गोरखधंधे में जुड़ा व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लगामैच खत्म होने के बाद शहर में मौजूद एक या दो बुकी शहर से बाहर निकल गएबनारस में सक्रिय सट्टेबाज दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बैठे बुकी के संपर्क में रहेसट्टेबाजों ने होटल के अलावा ऑलीशान सोसाइटी में फ्लैट ले रखा है.

दनादन शुरू हुआ था भाव

फाइनल मैच को लेकर शनिवार से दनादन भाव लगना शुरू हो गया थाटॉस से लेकर पहले बल्लेबाजी कौन करेगाअधिकतर लोगों ने इंडिया के टॉस जीतने और पहले बैटिंग पर पैसा लगाया था, लेकिन आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और टीम इंडिया को बैटिंग देकर सट्टेबाजों के साथ पैसा लगाने वालों को दुविधा में डाल दियाजनता ही नहीं सट्टा बाजार भी यह मानकर चल रहा था कि टीम इंडिया का पल्ला भारी है.

पुलिस को भी थी जानकारी

वल्र्ड कप के फाइनल मैच पर सट्टा लगने की जानकारी पुलिस को भी थीपुलिस ने भी सट्टेबाजों पर शिकंजे के लिए प्लानिंग तैयार की थीपुलिस को गोपनीय रूप से सूचना मिली थी कि कई सट्टेबाज होटलों और सोसाइटी में कमरा लेकर इसे संचालित कर रहे थे, लेकिन गली और आउटर के होटलों की जानकारी होने पर पुलिस उनके तक नहीं पहुंच पाईकई एजेंट मैच शुरू होने से पहले अपने-अपने ठिकानों पर पहुंच गए थेकई ने कार में बैठकर यह खेल कर रहे थेताकि पुलिस को किसी की सटीक लोकेशन नहीं मिले.