--BHU में लाइब्रेरी अटेंडेंट भर्ती परीक्षा में कैंडीडेट्स ने गड़बड़ी का लगाया आरोप

-पुलिस ने किया गिरफ्तार, एग्जाम निरस्त कराने की मांग

VARANASI

बीएचयू में लाइब्रेरी अटेंडेंट पद के लिए रविवार को हुई भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कैंडीडेट्स ने जमकर हंगामा किया। एमएमवी स्थित सेंटर के एक कमरे में नकल कराने के आरोप में प्रदर्शन करते हुए कैंडीडेट्स ने परीक्षा निरस्त कराने की मांग की। कुछ कैंडीडेट्स ने पेपर आउट का भी आरोप लगाया। नकल कराने की घटना रूम नंबर ख्ब्0 में हुई, जहां से पुलिस ने एक नकलची को पकड़ा। हालांकि इससे पहले भी कई भर्ती परीक्षाओं में धांधली के आरोप लग चुके हैं।

ख्फ् पदों के लिए हुई थी परीक्षा

यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी अटेंडेंट के ख्फ् पदों के लिए एग्जाम आयोजित था। इसके लिए करीब ब्भ् सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके लिए एमएमवी के साथ ही आईएमएस, नर्सिग कॉलेज व आर्ट फैकल्टी के ओल्ड सीएचएस भवन में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। इसके अलावा दूसरे शिफ्ट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए भी परीक्षा आयोजित हुई। लंका पुलिस के अनुसार नीरज कनौजिया के पास से चिट मिला, जो रूम नंबर ख्ब्0 में परीक्षा दे रहा था। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने भी ले आई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी का बड़ा भाई प्रॉक्टोरियल बोर्ड में अधिकारी है। आरोप है कि कैंडीडेट्स ने जब नकल का विरोध किया तो कुछ अधिकारी आरोपी को बचाने में लग गए। इस बाबत बीएचयू के पीआरओ डॉ। राजेश सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा में फिलहाल नकल की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि संदेह के आधार पर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है। पेपर आउट होने का आरोप भी निराधार है।