बीजेपी नेताओं ने कई इलाकों में चौपाल आयोजित कर नरेन्द्र मोदी के लिए मांगे वोट

VARANASI : भारतीय जनता पार्टी की नुक्कड़ सभाएं गुरुवार को विभिन्न इलाकों में हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले बनारस की बिजली व्यवस्था को सुधारे फिर जनता से वोट मांगे। सिटी के बिजनेसमेन, स्टूडेंट्स, हाउसवाइब्स सभी मनमानी बिजली कटौती से त्रस्त हैं। तरना बाजार, शिवपुर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में एमएलए रवीन्द्र जायसवाल, शंकर गिरी, सुजीत सिंह टीका, रणंजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया। रथयात्रा स्थित केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मानते हैं कि देश का विकास सभी समुदायों की समान भागीदारी से ही संभव है। पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के हाथी बाजार, तेन्दुई, लखीरामपुर, रामपुर आदि गांवों में चौपाल को सम्बोधित किया। इसमें कहा कि दस वर्षो में यूपीए गवर्नमेंट ने देश को जो घाव दिया है उसकी भरपाई नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर होगी। रामकृपाल यादव और अलका राय ने भी विचार व्यक्त किए। भोजपुरी समाज ने भाजपा के पक्ष में सामनेघाट में चौपाल लगाया। इसमें बालाजी पाण्डेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वाचल का विकास होगा।