-प्राथमिक विद्यालय पिसनहरिया में

बच्चों के आपसी विवाद में शिक्षक व एबीएसए भिड़े, शिक्षक ने एबीएसए पर लगाया हाथ छोड़ने का आरोप

-एबीएसए को हटाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया घेराव, प्रदर्शन

VARANASI

बच्चों को लेकर घर परिवार या आस पड़ोस में होने वाली लड़ाई-झगड़े तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन यह नहीं सुना होगा कि स्कूल में कभी बच्चों की आपसी लड़ाई में शिक्षक व शिक्षाधिकारी आपस में भिडे़ होंगे। हालांकि शुक्रवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय, पिसनहरिया में यह भी देखने को मिला। जब बच्चों की लड़ाई को अपना ईगो मान बैठे एक शिक्षक व एबीएसए में तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई हो गई। एबीएसए राम टहल राम पर आरोप है कि उन्होंने सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पर हाथ छोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही दर्जनों शिक्षक मौके पर पहुंच गए। एबीएसए को घेर शिक्षक नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुछ शिक्षकों ने गेट में ताला बंद कर दिया। एबीएसए के तत्काल हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बवाल बढ़ता देख अन्य जोन के एबीएसए व बीएसए जय करन यादव मौके पर पहुंचकर शिक्षकों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया।

सुनें शिक्षक व एबीएसए की जुबानी

शिक्षक ज्ञान प्रकाश का कहना है कि कुछ बच्चे आपस में लड़ रहे थे। उन्हें डांट-डपट रहा था। इस बीच एबीएसए पहुंच गए और आग-बबूला हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने मेरे ऊपर हाथ भी छोड़ दिया। उधर एबीएसए राम टहल का कहना है कि ज्ञान प्रकाश कुछ बच्चों को पीट रहे थे। इस बीच मैं भी पहुंच गया। उन्हें समझाने का प्रयास किया कि शिक्षा के अधिकारी कानून के तहत बच्चों में शारीरिक दंड देना अपराध है। बच्चों को डांट-डपट कर समझा दें। इस पर वह हमसे ही उलझ पड़े।