वाराणसी (ब्यूरो)बनारस की सर्दी अपने चरम पर हैगलन और कोहरे से लोगों का जनजीवन इस कदर प्रभावित है कि रोजमर्रा के काम भी ठीक से पूरे नहीं हो पा रहे हैैंइस वर्ष की पड़ रही ठंड ने शुरुआत से ही अहसास करा दिया था कि साल 2023 नॉर्मल नहीं हैजनवरी के पहले हफ्ते में ही तापमान ने ऐसा गोता लगाया कि ठंड से लोगों की रूह कांप गईरविवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान ने काशी को कंपा कर रख दिया हैमौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी 15 जनवरी के बाद ही मौसम राहत दे सकता हैइस बीच के पीरियड में गलन, तेज हवा, कोहरा और आंशिक बूंदाबादी का सामना लोगों का करना पड़ेगारविवार को अधिकतम तापमान 15.9 डि.सेव मिनिमम टेम्प्रेचर 3.8 डि.सेरहा.

हवा की गति स्लो पर गलन हाई

रविवार की सुबह कड़ाके की ठंड रहीदोपहर में 12 बजे के बाद सूरज ने दस्तक भी दी तो गर्माहट को गलन ने बेअसर कर दियागत दिनों चली तेज रफ्तार पछुआ की गति स्लो होने से यात्रा व आवागमन के दौरान लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई, लेकिन, गलन के जोर से अधिक राहत नहीं मिल सकीवहीं, दोपहर के तीन बजे के बाद बादलों ने सूरज को ढ़क लिया, इससे वातावरण में जल्द ही गलन व कड़ाके की ठंड दोबारा से घुल गई

अलाव के सहारे ठंड से बचाव

शहर में गलन व ठंड से राहत पाने के लिए नगर निगम द्वारा तकरीबन 454 पब्लिक प्लेसेज पर अलाव जलवाए गए हैैंइसके साथ लोग अपने घरों, मुहल्लों और गलियों में अलाव जलाकर सामूहिक रूप से ठंड से राहत पाने की जुगत में देखे जे रहे हैैंइन अलावों पर शाम ढ़लते और अल सुबह खूब भीड़ उमड़ रही है.

अब बूंदाबांदी के आसार

मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि पछुआ के रूक-रूक के चलने से कोहरा से राहत तो मिल जाएगीलेकिन, वातावरण में नमी बढऩे से आसमान में बादल भी छा सकते हैैंअमूमन ऐसी पर्यावरण की परिस्थितियां जनवरी दूसरे हफ्ते में कॉमन होती हैआगामी 10 जनवरी के बाद कभी भी बूंदाबांदी और तेज हवा की दौर चल सकता है.

अच्छी धूप के आसार

आईएमडी विदर फॉरकॉस्ट के अनुसार सोमवार को भी घने कोहरे और गलन से काशी का वास्ता होगाइस दिन दोपहर में अच्छी धूप होने के चलते अधिकतम तापमान 19 डिसे व मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैैं.